मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सतत लिवाली का दौर चलने से आज सेंसेक्स पहली बार 30,000 अंक पार कर बंद हुआ और निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन में 30,167.09 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच पहुंच गया था। अंत में यह मंगलवार की तुलना में 190.11 अंक यानी 0.63 प्रतिशत चढ़कर 30,199.35 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले पांच अप्रैल को यह 29,974.24 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उच्चतम स्तर चार मार्च को कायम हुआ था जबकि यह 30,024.74 अंक तक गया था। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.25 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 9,351.85 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ जो दिन में कारोबार के दौरान 9,367 अंक तक चढ़ गया था। मंगलवार को यह 9,306.60 अंक पर बंद हुआ था।