मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 81 अंक चढ़कर 31,271.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में यथास्थिति बनाए रखने से बैंकिंग, रीयल्टी व वाहन खंड के शेयर चमक में रहे। मौसम विभाग की मानसून को लेकर संशोधित भविष्यवाणी तथा रुपये में मजबूती ने भी घरेलू शेयर बाजारों को बल दिया।
रिजर्व बैंक ने आज घोषित द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार चौथी बार रेपो दर को 6.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। रिवर्स रेपो दर को भी छह प्रतिशत पर बनाए रखा गया है। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 31,252.71 अंक पर सकारात्मक खुला। यह 31,346.99 अंक तक मजबूत हुआ। हालांकि बाद में मुनाफा बिकवाली के कारण यह 31,172.98 अंक तक लुढ़कने के बाद अंतत: 80.72 अंक चढ़कर 31,271.28 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 118.93 अंक टूटा था।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 9678.55 और 9630.55 अंक के दायरे में रहने के बाद अंतत: 26.75 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 9663.90 अंक पर बंद हुआ। लिवाली समर्थन से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक का शेयर चढ़कर बंद हुआ।