Chandrasekhar Rao पर संसद में भाजपा नेता की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी पर बीआरएस ने लोस अध्यक्ष से सवाल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2023

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव बी. संजय कुमार की ओर से संसद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर की गई टिप्पणी पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए राज्य सरकार में मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से पूछा कि वह सांसद के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किए पोस्ट में रामा राव ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर टिप्पणी करने पर अदालत के फैसले के बाद ‘एक सांसद’ को अयोग्य ठहराए जाने की मिसाल देते हुए भाजपा सांसद पर लोकसभा अध्यक्ष का रुख पूछा।

उन्होंने ‘मोदी उपनाम’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संदर्भ दिया है। कांग्रेस के साथ-साथ तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति पर निशाना साधते हुए करीमनगर से लोकसभा सदस्य संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बीआरएस को भ्रष्टाचार राक्षस समिति कहा था। रामा राव ने कहा, “ कांग्रेस के एक सांसद को प्रधानमंत्री का उपनाम अपमानजनक तरीके से कहने पर (लोकसतभा की) सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Adhir Ranjan के निलंबन पर संसद में हंगामा, Congress का सरकार पर निशाना, BJP का पलटवार

 अब, तेलंगाना के एक भाजपा सांसद ने हद पार कर कल लोकसभा में तेलंगाना के दो बार निर्वाचित लोकप्रिय मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को अभद्र में अपमानित किया। अध्यक्ष महोदय, अब आपको/हमें क्या करना चाहिए?” लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संजय कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रशेखर राव का परिवार तेलंगाना को लूट रहा है। बीआरएस का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा था, रात में पीता (रात में शराब पीना), दिन भर सोता , किसी से नहीं मिलता । वह बीआरएस नेता हैं। तेलंगाना राज्य के साथ क्या हो रहा है? परिवार राज्य को लूट रहा है।

प्रमुख खबरें

30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड, 70% आबादी भारत से रिश्ते बिगाड़ने का मान रही आरोपी, 24 घंटे में ही पूरा हो गया बदला

दिवाली से पहले Philips के इस एयर प्यूरीफायर को ला सकते हैं घर, Smog से मिलेगी राहत

Vivo की नई V50 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

Satyendar Jain को बेल देते हुए कोर्ट ने लगाई कौन सी 3 शर्तें, जमानत मिलने पर कहा- सत्यमेव जयते