BRS Leader Kavita को ईडी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया, दिल्ली लाया गया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2024

BRS Leader Kavita को ईडी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया, दिल्ली लाया गया

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बीआरएस नेता को मध्य रात्रि के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में एजेंसी के कार्यालय में लाया गया। गिरफ्तारी परिपत्र के अनुसार, तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता (46) को केंद्रीय जांच एजेंसी ने शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि कविता के पति डी आर अनिल कुमार को उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दोपहर पौने दो बजे शुरू हुई तलाशी के दौरान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कविता का प्रारंभिक बयान दर्ज किया गया।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को एक वाणिज्यिक उड़ान से दिल्ली लाया गया जो देर रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। कविता को शनिवार को पीएमएलए की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां एजेंसी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।

प्रमुख खबरें

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

स्टालिन सरकार ने बजट में ₹ का सिंबल हटा किया तमिलों का अपमान? जानें कब-कैसे और क्यों इस चिन्ह को अपनाया गया था

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर

40% मुसलमान, ममता की टेंशन बढ़ाने बंगाल आ रहे ओवैसी, सभी सीटों पर नजर