जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए रानी को मारना चाहता था हमलावर, हुआ बड़ा खुलासा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2022

जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए रानी को मारना चाहता था हमलावर, हुआ बड़ा खुलासा

लंदन। ब्रिटिश शाही परिवार के आवास विंडसर कैसल के परिसर में पिछले साल क्रिसमस के दिन धनुष-बाण के साथ पकड़े गए एक ब्रिटिश सिख व्यक्ति ने सुरक्षा प्रहरियों से कहा है कि वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हत्या करने वहां गया था। ब्रिटेन की एक अदालत को बुधवार को यह बताया गया। साउथम्पटन के रहने वाले जसवंत सिंह चैल की गिरफ्तारी के शीघ्र बाद सामने आये एक वीडियो में उसने खुद को भारतीय सिख बताया, जो 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 96 वर्षीय महारानी की हत्या करना चाहता था।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में लिज ट्रस का प्रधानमंत्री बनना तय? ऋषि सुनक पर अच्छी बढ़त रख रही हैं

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 2021 की सुबह हुई इस घटना के वक्त महारानी अपने निजी अपार्टमेंट में थीं। इस महीने की शुरूआत में 20 वर्षीय चैल पर राजद्रोह, हत्या की धमकी देने और हथियार रखने का आरोप लगाया गया। वह बुधवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुआ, जिसने उसे हिरासत में भेज दिया। उसे 14 सितंबर को ओल्ड बेली अदालत में पेश किया जाएगा। चैल ने हथकड़ी लगाये जाने और गिरफ्तारी से पहले एक शाही सुरक्षा अधिकारी से कथित तौर पर कहा था, ‘‘मैं यहां महारानी की हत्या करने आया हूं।’’ चैल बर्कशायर स्थित ब्रोडमूर हॉस्पिटल की अति सुरक्षा वाली मनोचिकित्सा इकाई से वीडियो लिंक के माध्यम से अदालत में पेश हुआ।

प्रमुख खबरें

Covid 19 की फिर हो रही है वापसी? Hong Kong-Singapore में हुई मामलों में बढ़ोतरी

Covid 19 की फिर हो रही है वापसी? Hong Kong-Singapore में हुई मामलों में बढ़ोतरी

Prabhasakshi NewsRoom: Rajkot में History-Sheeters की संपत्तियां मिट्टी में मिलीं, Ahmedabad में Mini Bangladesh कहे जाने वाले Chandola में Bulldozer Action Part-2 शुरू

भारत का पक्ष रखने की सराहनीय पहल एवं बेतुका विवाद

Christopher Columbus Death Anniversary: क्रिस्टोफर कोलंबस को समुद्री यात्राओं का था शौक, ऐसे की थी अमेरिका की खोज