लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने आज समय से पहले आठ जून को आम चुनाव कराने का आह्वान किया। टेरीजा मे ने चौंकाने वाली घोषणा ऐसे समय की है जब ब्रिटेन यूरोपीय संघ छोड़ने को लेकर वार्ता की तैयारी कर रहा है।
मे ने कहा, ‘‘हमें आम चुनाव की जरूरत है और हमें वह अभी ही चाहिए। हमें यह करने के लिए एक मौका है..विस्तृत वार्ता शुरू होने से पहले।’'