हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी ने नींद में ली अंतिम सांस, जिप्सी-गैसलाइट जैसी फिल्मों में निभाया है दमदाकर किरदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2022

न्यूयॉर्क। ब्रिटिश अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का मंगलवार को लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर में 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बच्चों ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, लैंसबरी ने अपने 97वें जन्मदिन से पांच दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 16 अक्टूबर 1925 को लंदन में पैदा हुई थीं।

लैंसबरी को ‘मेम’, ‘जिप्सी’, ‘गैसलाइट’, ‘द पिक्चर ऑफ द डोरियन ग्रे’ और ‘द मंचूरियन कैंडिडेट’ जैसी फिल्मों और धारावाहिक ‘मर्डर, शी रोट’ में निभाए दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। ‘ब्रॉडवे’ शृंखला की फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए वह पांच टोनी पुरस्कार जीतने में सफल रही थीं।

मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया था। लैंसबरी को उनके करियर की शुरुआती तीन फिल्मों में से दो - ‘गैसलाइट’ (1945) और ‘द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे’ (1946) के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड की खातिर नामांकित किया गया था। 1962 में प्रदर्शित ‘द मंचूरियन कैंडिडेट’ के लिए उन्हें तीसरी बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल