Brahmastra: आलिया भट्ट ने शेयर किया BTS वीडियो, एडवांस बुकिंग को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

By एकता | Sep 04, 2022

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बृह्मास्त्र' को रिलीज होने में बस पांच दिन का समय बचा है। जहाँ एक तरफ अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर पूरी जान लगाकर अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसे बॉयकॉट करने को लेकर ट्रेंड चलाए जा रहे हैं। बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ हैं, ऐसे में 'बृह्मास्त्र' से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। इन सब के बीच फिल्म फ्लॉप न हो जाए इसलिए पूरी टीम इवेंट्स से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म से जुड़ी वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं ताकि लोगों का इंटरेस्ट बना रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Brahmastra की एडवांस बुंकिग से फिल्म निर्माताओं में दौड़ी खुशी की लहर, क्या सफल होगी आलिया -रणबीर की जोड़ी


इसी कड़ी में आलिया भट्ट ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लोगों से टिकट बुक करवाने का भी आवेदन किया है। आलिया द्वारा शेयर किये गए वीडियो में फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियाँ दिखाई गयी हैं, जिसमें आप एक्शन से लेकर रोमांस तक सब देख सकते हैं। वीडियो देखने में काफी इंटरेस्टिंग हैं और इसे देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।


 

इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: प्लेन में रोमांस कर चुके हैं Tiger Shroff, अभिनेता के खुलासे पर Karan Johar ने भी शेयर किया अपना एक्सपीरियंस


ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है। मीडिया खबरों की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कही बेहतर प्रदर्शन करने वाली है क्योंकि रिलीज से पहले ही इसके 25,000 टिकट बेचे जा चुके हैं। इसके अलावा खबर है कि दर्शक आलिया और रणबीर की फिल्म देखने में काफी रूचि दिखा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ब्रह्मास्त्र को बनने में 5 साल का समय लगा है और इसमें आलिया और रणबीर कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं अब देखना यह है कि फिल्म खुद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत