प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने खाया जहर, प्रेमी युवक की अस्पताल में हुई मौत

By दिनेश शुक्ल | Dec 01, 2020

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात करते-करते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार दुर्गा कालोनी निवासी नितेश सोनी एक साड़ियों की दुकान पर काम करता था। उसका एक वर्ष से एक युवति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार रात वह अपनी प्रेमिका से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी लाखों रूपए की अवैध शराब, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाते के बाद युवक ने अपने मित्र सुमित को इसकी जानकारी दी। इस आधार पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए भर्ती किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  ज्ञात रहे कि उज्जैन जिले में प्रेम प्रसंग के मामल में पिछले सात दिनों में यह चौथा ऐसा मामला है,जिसमें प्रेमी ने आत्महत्या कर ली।

प्रमुख खबरें

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे; भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार