कोलंबिया से हारने के बाद मुक्केबाज मैरीकॉम का तोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2021

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना गुरुवार को यहां तोक्यो खेलों के प्री क्वार्टरफाइनल में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हारकर समाप्त हो गया। कई बार की एशियाई चैम्पियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सकी। यह 38 वर्षीय महान मुक्केबाज की अंतिम ओलंपिक मुकाबला होगा। जब रैफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया तो मैरीकॉम की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा के घोड़े को ‘स्वस्थ’ होने का मिला प्रमाण पत्र, ओलंपिक में होगा कड़ा मुकाबला

जिस तरीके से वालेंसिया पहली घंटी बजने के बाद भागी थी, उससे लग रहा था कि यह मुकाबला कड़ा होने वाला है और ऐसा ही हुआ। शुरू से ही दोनों मुक्केबाज एक दूसरे पर मुक्के जड़ रही थीं लेकिन वालेंसिया ने शुरूआती राउंड 4-1 से अपने नाम कर दबदबा बना लिया। मणिपुर की अनुभवी मुक्केबाज मैरीकॉम ने शानदार वापसी कर दूसरे और तीसरे राउंड को 3-2 से अपने नाम किया। पर शुरूआती राउंड की बढ़त से वालेसिंया इस मुकाबले को जीतने में सफल रहीं। भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे और तीसरे राउंड में दाहिने ‘हुक’ का बखूबी इस्तेमाल किया। मैरीकॉम 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहले वालेंसिया को हरा चुकी हैं। कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मैरीकॉम पर पहली जीत है। मैरीकॉम की तरह 32 साल की वालेंसिया भी अपने देश के लिये काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और वह पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने देश के लिये ओलंपिक पदक जीता।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी के आरोप में सेवादार समेत छह लोग गिरफ्तार

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के लिए रणनीति विकसित करें : Prahlad Joshi

सरकार का 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने को कार्यबल गठित करने का प्रस्ताव

Breaking News: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी