20 साल की शादी का होगा अंत! बॉक्सर मैरी कॉम लेने जा रही पति से तलाक, हितेश चौधरी से जुड़ रहा नाम

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 09, 2025

20 साल की शादी का होगा अंत! बॉक्सर मैरी कॉम लेने जा रही पति से तलाक, हितेश चौधरी से जुड़ रहा नाम

भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है। वह और पति ओनलर के बीच 20 साल का रिश्ता खत्म होने की खबरें हैं। उनके बीच कुछ व्यक्तिगत और राजनीतिक तनाव चल रहे थे, जबकि इस बीच 42 वर्षीय बॉक्सर के अफेयर की खबरें भी जोरों पर हैं। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि 2022 में ओनलर के मणिपुर विधानसभा चुनाव में हारने के बाद से उनके रिश्ते में दूरियां आनी शुरू हो गईं थीं। वित्तीय बोझ और मैरी कॉम की राजनीतिक गतिविधितियों में बढ़ती भागीदारी भी अलगाव के कारण बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि, मैरी किसी और बॉक्सर के पति के साथ रिश्ते में हैं। 


हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट् के अनुसार, मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओनलर, जिन्हें ओनलर के नाम से भी जाना जाता है, कुछ समय से अलग रह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ओनलर के 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में हारने के बाद से उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। चुनाव में हार के बाद उनके रिश्ते में भावनात्मक और आर्थिक तनाव आने लगा। कहा जा रहा है कि अलगाव के बाद मैरी कॉम अपने चार बच्चों के साथ फरीदाबाद चली गईं। ओनलर दिल्ली में अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ रह रहे हैं। इस दूरी ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलों को और बढ़ा दिया है। 


माना जा रहा है कि राजनीतिक अभियान का वित्तीय बोझ भी उनके बीच मतभेद का एक बड़ा कारण बना। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ओनलर को लगभग 2-3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिससे मैरी कॉम नाराज हो गईं और उनके बीच मनमुटाव बढ़ गया। ऐसी अफवाहें भी हैं कि मैरी कॉम किसी और के साथ अफेयर में हैं। कुछ अपुष्ट खबरों में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि, उनका नाम किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ जोड़ा जा रहा है। जिसका नाम हितेश चौधरी बताया जा रहा है। 


कौन हैं हितेश चौधरी?

हितेश चौधरी खुद को बिजनेसमैन और स्पोर्ट्स परसन बताते हैं। वह मैरी कॉम फाउडेशन के चेयरमैन और एमसी मैरी कॉम डॉट कॉम के बिजनेस पार्टनर भी हैं। हितेश चौधरी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मैरी कॉम के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। 

प्रमुख खबरें

बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय गानों का प्रसारण किया बंद, लाहौर और कराची वायुक्षेत्र में लगाई पाबंदी

IPL 2025 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले के लिए इन खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग 11 में जगह

इस बार घर में घुस कर बैठ जाना... असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर बोला तीखा हमला

पत्नी Anushka Sharma के बर्थडे पर विराट कोहली ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात