By टीम प्रभासाक्षी | Dec 25, 2021
भारतीय क्रिकेट ने हमेशा ही दुनिया को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों का तो क्रिकेट जगत में डंका बजता है। हमारे ही देश के खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान तक कहा जाता है, एक चीज जिसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम होती थी और वह है भारत की गेंदबाजी। लेकिन अब वह दौर भी चला गया जब भारत की गेंदबाजी थोड़ी हल्की फुल्की थी, अब भारतीय क्रिकेट के पास भी ऐसे गेंदबाजों की फौज है जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर अपना दमखम दिखाया है। हम आज आपको कुछ ऐसे ही भारतीय गेंदबाजों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनसे विरोधी बल्लेबाज खौफ खाते हैं, अगर इन गेंदबाजों को अफ़्रीका के दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से है वह भारतीय गेंदबाज?
आवेश खान
भारतीय क्रिकेट में रफ्तार के इस सौदागर ने 2021 में अपने प्रदर्शन से अपना नाम क्रिकेट जगत के बुलंदियों तक पहुंचा दिया है।आईपीएल2021 में आवेश खान ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। आवेश खान बड़े मैचों के खिलाड़ी है और कुछ ही पल में मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। आवेश खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टीम का ऐलान होना है तो आवेश खान को भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में मौका मिल सकता है।
चेतन साकरिया
भारतीय क्रिकेट में इस गेंदबाज से भी सभी वाकिफ हैं। चेतन साकरिया आईपीएल में राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं। इन्होंने राजस्थान की टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, चेतन साकरिया ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया है। इस टूर्नामेंट में सात मैचों में साकरिया ने 13 विकेट हासिल किए हैं। चेतन साकरिया की स्पेशलिटी उनकी स्लोवर बॉल है। उन्होंने आईपीएल 2021 में भी राजस्थान की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 14 विकटें हासिल की थी।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते हैं, अपनी घातक गेंदबाजी से इन्होंने सभी का दिल जीत लिया था। पंजाब की ओर से खेलते हुए इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट हासिल की थी। उनके इसी खेल को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया है। अर्शदीप सिंह को भी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में जगह मिल सकती है।
नए उभरते हुए सितारे भारतीय क्रिकेट के कुछ और तेज गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं क्योंकि ये खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इनमें एक नाम तो भुवनेश्वर कुमार का है। जिनका स्विंग का जादू खत्म होता नजर आ रहा है और वह विकेट के लिए तरस रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी T20 वर्ल्ड कप में भूवी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी काफी दिनों से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उभरते युवा तेज गेंदबाज इन गेंदबाजों के लिए सरदर्द बन सकते हैं।