Bathroom Intimacy Positions। बेडरूम इंटिमेसी से हो गए हैं बोर तो बाथरूम में पार्टनर के साथ ट्राई करें ये पोसिशन्स

By एकता | Apr 27, 2023

कई रिश्तों की शुरुआत बड़ी धमाकेदार होती है। शुरू-शुरू में लोग पार्टनर के साथ सेक्स करने को लेकर इतने उत्साहित होते हैं कि कुछ घंटे भी साल के बराबर लगने लगते हैं। फिर धीरे-धीरे समय के साथ रिश्ते में सेक्स का फूल मुरझाने लगता है। रिश्ते की शुरुआत के कुछ महीनों या फिर सालभर के अंदर पार्टनर और सेक्स दोनों में से लोगों की दिलचस्पी ख़त्म होने लगती है। आमतौर पर एक ही तरह के सेक्स को बार-बार कर लोग ऊब जाते हैं, जिसकी वजह से इसमें उनकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है। इसके अलावा लोगों की बिजी लाइफ भी उनके सेक्स के आनंद में रोड़ा बन जाती है।


सेक्स में अपनी और पार्टनर की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए रोमांटिक पलों के समय नई-नई चीजें ट्राई करना बेहद ही जरुरी है। लेकिन एक बीजी दिन के बाद रात में घर आकर सेक्स में नयापन भरना लोगों के लिए मुश्किल भरा टास्क हो सकता है। हालाँकि, ये काम इतना मुश्किल भी नहीं है। इंटिमेट लाइफ में रोमांच भरने के लिए बेडरूम सेक्स की बजाय आप बाथरूम सेक्स ट्राई करें। इससे आप बिजी दिन के बाद पार्टनर को सेक्स के लिए समय भी दे पाएंगे और आपके रोमांटिक पलों में कुछ नयापन भी आएंगे। आज हम बाथरूम सेक्स की कुछ पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रोमांटिक पलों को आनंद से भर देंगी।

 

इसे भी पढ़ें: Positions to Try in Fatigue । बिस्तर पर रोमांस के लिए ट्राई करें ये पोजीशन, थकान में भी आएगा डबल मजा


द सोपी स्लाइड- बाथरूम में नहाने के दौरान 'द सोपी स्लाइड' सेक्स पोजीशन को ट्राई करें। इसके लिए आपके साथ को बाथरूम में नल या हैंडलबार सहारा लेना पड़ेगा। ये एक आसान सेक्स पोजीशन है, जो सेशन के दौरान काफी आनंद देती है। इस पोजीशन को शॉवर लेते हुए भी ट्राई कर सकते हैं। साबुन लगाने के बाद थोड़ा संभलकर इसे ट्राई करें, हाथ फिसलने की वजह से आपकी पार्टनर को चोट लग सकती हैं।


सिटिंग पोजीशन- अगर आपके बाथरूम में इंग्लिश टॉयलेट सीट लगी हुई है तो सेक्स के दौरान उसका पूरा उपयोग करें। आप टॉयलेट सीट पर बेथ जाए और अपनी पार्टनर को अपने ऊपर बैठने के लिए कहे। पार्टनर को अपनी मुँह की तरह बैठना है या उल्टी दिशा में ये आप पर निर्भर करता है। इस पोजीशन में आपकी पार्टनर मेहनत करेगी और आप आराम से प्रक्रिया का आनंद उठाये।

 

इसे भी पढ़ें: Ayurvedic Tips For Intimacy । रोमांटिक पलों का सही ढंग से नहीं ले पा रहे हैं आनंद? एक बार जरूर ट्राई करें ये आयुर्वेदिक टिप्स


प्लंजर- बाथरूम में सेक्स करने के दौरान ज्यादा मजे लेना चाहते हैं तो प्लंजर पोजीशन आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसके लिए आप अपने पार्टनर को एक पैर बाथरूम फ्लोर पर और दूसरे को वाश बेसिन पर रखने के लिए कहे। ऐसे आप आराम से खड़े होकर सेक्स कर सकते हैं। इस पोजीशन को करने को दौरान ध्यान रहें कि आपके बाथरूम का फर्श फिसलने वाला न हों। वरना मजे, सजा में बदल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह