By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2019
न्यूयार्क। भारत के लिये अमेरिकी ओपन में दिन मिश्रित नतीजों वाला रहा जिसमें रोहन बोपन्ना ने डेनिस शापोवालोव के साथ मिलकर यहां पुरूष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया तो लिएंडर पेस और गुलीरेमो दुरान को पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा। बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार ने शुक्रवार की रात महज 55 मिनट तक चले मुकाबले में पियरे ह्येजेस हर्बर्ट की चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसिसी जोड़ी को 6-3 6-1 से मात दी।
इसे भी पढ़ें: नडाल US Open के दूसरे दौर में, थिएम और स्टिपास हारे
बोपन्ना और शापोवालोव ने दो बार अपनी सर्विस गंवायी लेकिन उन्होंने सात मौकों में छह बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी। पेस और अर्जेंटीना के गुलीरेमो दुरान को सर्बिया के मिमोमीर और नार्वे के कैस्पर रूड से 5-7 2-6 से हार मिली। दिविज शरण और मोनाको के हुगो नीस गुरूवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये थे।