By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2017
मोनाको। रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के पाब्लो कुवास की जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त रावेन क्लासेन और राजीव राम को तीन सेटों के मुकाबले में हराकर एटीपी मोंटे कालरे मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गैर वरीय बोपन्ना और कुवास ने दक्षिण अफ्रीकी और अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों की जोड़ी को 6-7, 6-4, 10-6 से हराया।
अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और आस्ट्रेलिया के जान पीयर्स से होगा जिन्होंने नोवाक जोकोविच और विक्टर ट्रोइकी को 6-3, 6-4 से हराया।