Film City के निर्माण के लिए बोनी कपूर और आशीष भूटानी ने एक समझौते पर किए हस्ताक्षर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2024

फिल्म सिटी के निर्माण के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और यमुना प्राधिकरण ने एक समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश के साथ बोली जीती थी।

समझौते पर बोनी कपूर और भूटानी समूह के आशीष भूटानी ने हस्ताक्षर किए। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र भाटिया की उपस्थिति में प्राधिकरण के कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए।

एक अधिकारी के अनुसार, हस्ताक्षर करने के बाद डेवलपर को परियोजना के पहले चरण का काम शुरू करने के लिए आवंटित भूमि सौंप दी गई है। फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे वाईईआईडीए के सेक्टर-21 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में 1,000 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

पहले चरण में करीब 230 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी। 1,000 एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाणिज्यिक और 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है। ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा देखे गए आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत 1,510 करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ