Nagpur violence: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो आरोपियों के घरों को गिराने पर लगाई रोक, प्रशासन को बुलडोजर एक्शन के लिए लगाई फटकार

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 24, 2025

Nagpur violence: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो आरोपियों के घरों को गिराने पर लगाई रोक, प्रशासन को बुलडोजर एक्शन के लिए लगाई फटकार

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने सोमवार को नागपुर हिंसा के दो आरोपियों फहीम खान के घरों को गिराने पर रोक लगा दी। इनमें फहीम खान भी शामिल हैं। नागपुर बेंच ने प्रशासन को 'अत्याचार' के लिए फटकार भी लगाई। हाई कोर्ट द्वारा दोपहर में आदेश पारित करने से पहले खान के दो मंजिला घर को गिरा दिया गया, जबकि अधिकारियों ने अदालत के निर्देश के बाद दूसरे आरोपी यूसुफ शेख के घर के अवैध हिस्से को गिराने पर रोक लगा दी। दोनों ने सोमवार को इस तोड़फोड़ के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। जस्टिस नितिन साम्ब्रे और वृषाली जोशी की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई की। 

इसे भी पढ़ें: Punjab: पुलिस हिरासत से किसानों की रिहाई शुरू, जेलों में बंद 450 को छोड़ा गया

मकान ढहाने से पहले मकान मालिकों की बात क्यों नहीं सुनी गई

पीठ ने सवाल किया कि मकानों के कथित अवैध हिस्सों को ढहाने से पहले मकान मालिकों की बात क्यों नहीं सुनी गई। पीठ ने कहा कि संपत्ति के मालिकों की बात सुने बिना ही कार्रवाई मनमानी तरीके से की गई। पीठ ने कहा कि अगर यह निष्कर्ष निकलता है कि ढहाने की कार्रवाई अवैध रूप से की गई थी तो अधिकारियों को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी, इंगोले ने दावा किया। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच, नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह खान के घर को अनधिकृत निर्माण के लिए ढहा दिया। अधिकारियों ने 17 मार्च की हिंसा के केंद्र महल इलाके में यूसुफ शेख के घर के अवैध रूप से निर्मित हिस्से को हटाना शुरू कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Kunal Kamra Row | विवाद के बीचJaya Bachchan ने कुणाल कामरा का बचाव किया, बोला- लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहां है?

खान की ओर से पेश हुए वकील अश्विन इंगोले ने कहा कि अदालत ने सरकार और नगर निगम अधिकारियों से जवाब मांगा है तथा मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की है। 

प्रमुख खबरें

Russia Convict Ukrainians: रूस ने यूक्रेनी नागरिकों को ठहराया दोषी, भड़क उठे जेलेंस्की

मीट की दुकानों पर मचे बवाल के बीच बोले आप सांसद संजय सिंह, हिम्मत है तो...

Gaza में Hamas को बाहर फेंकने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन! क्या नेतन्याहू ने खेल किया?

Prabhasakshi Exclusive: युद्ध के लिए खुद को तैयार कर रही है सेना! हजारों करोड़ के आधुनिक सैन्य साजोसामान और Advanced Towed Artillery Gun System क्यों खरीद रहा है भारत?