Breaking News | पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया, परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Jun 18, 2024

Breaking News | पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया, परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई

बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिससे कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। पटना एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार, घटना के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


 

इसे भी पढ़ें: इस लड़के की नजर है कमाल, NASA और Google में गलती निकालने के बाद अब Phone Pe की भी कमी निकाल बैठा, मिलेगा सम्मान



जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 1:10 बजे पटना एयरपोर्ट के निदेशक को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिस पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। इस गंभीर सुरक्षा खतरे को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों को काफी बढ़ा दिया गया है।


जयपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली

इस बीच, जयपुर एयरपोर्ट पर भी मंगलवार को बम की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से गहन जांच की। एयरपोर्ट प्रबंधन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने परिसर की तलाशी ली। पुलिस ने कहा, "एयरपोर्ट की गहन जांच की गई, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।"


एयरपोर्ट अधिकारियों को अप्रैल में भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।

 

बम की झूठी धमकी के कारण दुबई जाने वाली फ्लाइट में देरी

पुलिस ने बताया कि आज ही चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 286 यात्रियों को लेकर दुबई जाने वाली फ्लाइट के प्रस्थान में बम की झूठी धमकी के कारण देरी हुई। उन्होंने बताया कि विमान में बम होने की चेतावनी देने वाला एक ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमान की गहन जांच की। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि धमकी झूठी थी और विमान को गंतव्य के लिए रवाना होने की अनुमति दे दी गई। 

प्रमुख खबरें

कोई शर्त नहीं, स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि, India-Pakistan Ceasefire पर सूत्रों का दावा

आतंकवाद पर एनडीए बनाम यूपीए पोस्ट पर बोले शशि थरूर, विभाजन का तुच्छ प्रयास

IND-PAK के बीच सीजफायर, अगले हफ्ते से खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले

आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन, सजीफायर के बाद जयशंकर ने किया साफ