Bollywood Wrap Up | Virat Kohli और Anushka Sharma पर चढ़ा कृष्णा का रंग, लंदन में दोनों कर रहे कीर्तन, जानें वायरल वीडियो का सच

By रेनू तिवारी | Jul 09, 2024

 सोशल मीडिया पर एक वीडियों खूब वायरल हो रही है। अब यह वीडियो सुर्खियों का केंद्र बन गई है। बता दें, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कृष्ण भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।


गायिका उषा उथुप के पति जानी चाको उथुप, 78, का सोमवार को कोलकाता में निधन हो गया। उन्हें रात में घर पर दिल का दौरा पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, जानी टीवी देख रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उषा उथुप के परिवार में बेटा सनी और बेटी अंजलि हैं। गायिका की शादी पहले दिवंगत रामू से हुई थी।

 

................................................................................................................

गायिका ऊषा उत्थुप के पति का दिल का दौरा पड़ने से निधन

जानी चाको उत्थुप का 78 साल की उम्र में निधन हो गया

जानी चाको उत्थुप का अंतिम संस्कार कोलकाता में किया गया

बेटी ने पिता की मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की

................................................................................................................

श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है

 एक्ट्रेस ने दो बार शादियां कीं, लेकिन दोनों ही असफल रहीं 

उन्होंने ब्रेकअप्स, सेपरेशन और तलाक को लेकर खुलकर बातें की हैं

श्वेता काफी स्ट्रॉग हो गई हैं और इस सब से निपटना सीख चुकी हैं

श्वेता को रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में देखा जाएगा

................................................................................................................

सना खान इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

फिल्मी दुनिया से संन्यास ले चुकीं सना खान हाल ही में मां बनीं थी

एक्ट्रेस ने अब अपने लाडले का चेहरा फैंस को दिखा दिया है

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया

जिसमें उनके लाडले की क्यूटनेस देखते ही बन रही है

................................................................................................................

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की हल्दी का जश्न काफी शानदार रहा

सितारों पर चढ़ा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी का रंग

कई सितारे हल्दी  फंक्शन में नहाए नजर आए

 इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सलमान खान, 

रणवीर सिंह जैसे कई सितारे  इवेंट में शामिल हुए 

हल्दी सेरेमनी में सभी पीले रंग में रंगे नजर आए, न सिर्फ इन सितारों ने

 येलो आउटफिट कैरी किए बल्कि हल्दी में नहाए भी दिखे

 रणवीर सिंह सिर से लेकर पांव तक पीले रंग में रंगे दिख रहे हैं

अनिल और टीना पर भी चढ़ा हल्दी का रंग

................................................................................................................

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में कर रहे कीर्तन?

लंदन के इस्कॉन मंदिर से वायरल हुआ वीडियो 

वीडियो में दिख रहे शख्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही हैं

 दोनों ही एक साल पहले लंदन के इस मंदिर में गए थे

दावों के अनुसारा ये वीडियो हाल का नहीं है

 ये वीडियो बीते साल 17 जून का है 

जब विराट और अनुष्का कीर्तन में शामिल हुए थे

................................................................................................................

प्रमुख खबरें

नजरें मिली, मुस्कुराया और फिर हाथ पर रखा हाथ, UAE प्रिंस और मरियम नवाज की वायरल तस्वीर ने पाकिस्तान में मचाया तहलका

मणिपुर के 500 युवाओं को दिल्ली में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

Delhi Elections: AAP की जीत के दावे पर पृथ्वीराज चव्हाण की सफाई, बोले- अगर इंडिया अलायंस मिलकर...

इस खिलाड़ी के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा! वनडे-टेस्ट दोनों से हो सकता है बाहर