Bollywood Wrap Up | 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थीं साउथ की सुपरस्टार Nayanthara, जानें कौन था वो मशहूर सितारा

By रेनू तिवारी | Nov 18, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवीनतम फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर अपने विचार साझा किए, जो 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड की कहानी बयां करती है। फिल्म की समीक्षा के जवाब में, पीएम मोदी ने कहा कि आम जनता के लिए सुलभ तरीके से सच्चाई का खुलासा होना सकारात्मक है। उन्होंने आगे टिप्पणी की, "एक नकली कथा केवल सीमित अवधि तक ही बनी रह सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे!" यह कथन उनके इस विश्वास को रेखांकित करता है कि गलत सूचना अनिश्चित काल तक नहीं चल सकती और अंततः सत्य की जीत होगी।


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लगातार तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो, निमरत कौर का नाम अभिषेक के साथ जोड़ा गया है। एक दुर्भावनापूर्ण Reddit पोस्ट ने दावा किया कि अभिषेक ने 2022 में दसवीं की शूटिंग के दौरान निमरत के साथ अपनी पत्नी ऐश्वर्या को धोखा दिया।

........................................................................................................


3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थीं साउथ की सुपरस्टार नयनतारा

नयनतारा ने 20 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था

साल 2009 में नयनतारा की जिंदगी में किरियोग्राफर प्रभु देवा ने एंट्री मारी 

दोनों ने फिल्म विल्लु में एक साथ काम किया था

शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और लव लाइफ शुरू हो गई

नयनतारा संग रिश्ते में आने से पहले ही प्रभु देवा मैरिड थे, उनके तीन बच्चे थे

उनका जन्म 18 नवंबर 1984 को बेंगलुरु में हुआ था 

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है

साउथ फिल्मों में आने से पहले नयनतारा ने अपना धर्म बदल लिया था 

अब नयनतारा हिंदू धर्म को फॉलो करती हैं

........................................................................................................

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ एक अजीब घटना घटी है

घटना के मौके की एक फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की 

खून से सने कपड़े देख फैंस के पैरों तले खिसकी जमीन

कश्मीरा ने लिखा, 'मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। 

बहुत ही अजीब दुर्घटना। कुछ बड़ा होने वाला था, छोटे मैं निकल गया।

कश्मीरा शाह के इस पोस्ट पर कृष्णा अभिषेक ने भी कमेंट 

किया और लिखा, भगवान का शुक्र है कि अब सब सुरक्षित है

........................................................................................................

रणवीर सिंह बीते सितंबर में बेटी दुआ के पिता बने थे

रणवीर सिंह की जिंदगी में 'दुआ' ने दिखाया जादू

एक्टर ने दो महीने बाद बयां की पिता बनने खुशी

दुआ का पिता बनने के बाद बेहद खुश हैं रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने कहा, 'मैं लंबे समय से डैडी ड्यूटी कर रहा हूं 

और बहुत ज्यादा खुशी का अनुभव कर रहा हूं

काश मेरे पास शब्द होते तो मैं बयां कर पाता है 

कि मुझे कितनी खुशी मिल रही है'

........................................................................................................

न विवियन न ही करणवीर कौन है बिग बॉस 18 वोटिंग में टॉप 1 

बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है 

घरवालों के बीच खूब उथल-पुथल देखने को मिली

पैपराजी विरल भयानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार 

दिग्विजय राठी को इस सीजन में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं

वोटिंग ट्रेंड्स के मामले में उन्होंने विवियन डीसेना 

और करणवीर मेहरा को भी पीछे छोड़ दिया है

........................................................................................................

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी मालदीव में अपने 

रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान वेकेशन एंजॉय कर रही हैं

दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं

जिनकी लोकेशन देख फैंस को यह यकीन हो गया है कि 

कि पलक और इब्राहिम वेकेशन के लिए साथ गए हैं

........................................................................................................

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी