Bollywood Wrap Up | दूसरे धर्म में शादी कर रहीं Sonakshi Sinha, परिवार की मंजूरी, Noor Malabika Das की मिली लाश

By रेनू तिवारी | Jun 10, 2024

एक और बॉलीवुड शादी के लिए तैयार हो जाइए। टाइम्स नाउ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कथित तौर पर यह जोड़ा 23 जून को अपनी शादी की तारीख़ तय कर रहा है। इसके अलावा काजोल की डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आईं अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने 6 जून को आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों द्वारा उनके अपार्टमेंट से बदबू आने की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके मुंबई स्थित घर से उनका शव बरामद किया। 32 वर्षीय अभिनेत्री असम की रहने वाली थीं। 

..................................................................................................................

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर खबरें आ रही हैं

सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग लेंगी सात फेरे

दोनों की शादी को लेकर सामने आई डेट और वेडिंग वेन्यू 

सोनाक्षी सिन्हा इसी महीने 23 जून को शादी रचाएंगी

मैगजीन कवर की तरह छपा है सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्ड

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी मुंबई के बैस्टियन में होगी

..................................................................................................................

करण पटेल ने अनिल कपूर के शो को बताया 'स्टुपिड' 

बिग बॉस ओटीटी को लेकर करण पटेल बोले-'सब एक जैसे हैं'

करण पटेल को शो में आने के लिए मेकर्स ने कई बार अप्रोच किया

एक्टर करण पटेल हर बार शो में एंट्री के लिए मना कर देते हैं

..................................................................................................................

आलिया भट्ट अपने सिजलिंग फोटोज से माहौल बनाती रहती हैं

अब आलिया भट्ट ने एक फोटोशूट करवाया है

आलिया भट्ट की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं

तस्वीरें उनके तमाम चाहने वाले फैंस का ध्यान खींच रही हैं

 आलिया भट्ट ने पैंट के साथ डीपनेक ब्लाउज पहना है 

और कोट को कंधे पर डालकर खूब सिजलिंग पोज दिए हैं

..................................................................................................................

काजोल की को-स्टार नूर मालाबिका दास मिली लाश

नूर मालाबिका दास की सड़ी हुई बॉडी पंखे से लटकी मिली

ग्लैमरस अंदाज के लिए चर्चित थीं एक्ट्रेस

पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया सुसाइड का मामला

शव को मुंबई के लोखंडवाला स्थित उनके घर से बरामद किया है

नूर मालाबिका दास की मौत से उनके फैंस को लगा सदमा

पुलिस कर रही नूर मालाबिका दास की मौत के मामले की जांच

..................................................................................................................

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' लगातार चर्चा में बनी हुई है

कार्तिक आर्यन फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं

इंडियन आर्मी के जवानों के संग जमकर नाचे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

..................................................................................................................

प्रमुख खबरें

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए दोपहर के खाने के बाद न सोएं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

तिब्बत में दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाएगा चीन, क्यों बढ़ेगी भारत और बांग्लादेश की मुश्किलें?

AAP में पड़ गई फूट, केजरीवाल की बात नहीं सुन रहीं आतिशी, BJP ने कर दिया बड़ा दावा

स्ट्राइक के 24 घंटे बाद बदला लेने उतरा तालिबान, घेर लिया पूरा पाकिस्तान!