Bollywood Wrap Up | धूम 4 में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हुए रिप्लेस

By रेनू तिवारी | Aug 23, 2024

बॉलीवुड की पूर्व अदाकारा आयशा टाकिया ने एक पार्टी की अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। कुछ दिन पहले, आयशा ने एक खूबसूरत नीली कांजीवरम साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे उन्होंने सोने के हार के साथ पहना था। 'वांटेड' की अदाकारा इस तस्वीर में पहचान में नहीं आ रही थीं, जिसने इंस्टाग्राम यूजर्स का ध्यान खींचा।

........................................................................................................

आयशा टाकिया को डिलीट करना पड़ा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट

आयशा टाकिया ने ट्रोलिंग के बाद उठाया ये कदम

आयशा टाकिया अपने से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं

आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक सेल्फी शेयर की

आयशा ने ब्लू-गोल्डन कलर की साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनी 

उन्होंने बालों को खोल रखा है और मेकअप किया हुआ है

यूजर्स ने आयशा टाकिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया

आयशा टाकिया के लुक को लेकर उन्हें जमकर निशाना बनाया है

इसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है

........................................................................................................

अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर

'रूप की रानी चोरों का राजा'में कम पैसे देने का एक्टर ने लगाया था आरोप

बोनी कपूर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि उस वक्त इतने पैसे उन्हें कौन देता

बोनी कपूर ने आगे कहा 'अब हर कोई मीडिया का अटेंशन चाहता है

........................................................................................................

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर बोले शरद सांकला

तारक मेहता का उल्टा चश्मा  में काफी समय से अब्दुल नहीं दिख रहे हैं

ऐसे में खबरें आयी की शरद सांकला ने भी अब शो को अलविदा कह दिया

लेकिन एक्टर का कहना है कि वह शो छोड़कर नहीं जा रहे हैं

........................................................................................................

'बॉर्डर 2' में 'फौजी' वरुण धवन की एंट्री

सनी देओल संग दुश्मनों से करेंगे मुकाबला

वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है

'बॉर्डर 2' साल 2026 में 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

सनी देओल संग काम करने को उत्साहित वरुण धवन

........................................................................................................

शाहरुख खान नहीं बल्कि 'धूम 4' में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर

'धूम 4' से अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हुए रिप्लेस

मेकर्स रणबीर कपूर के नाम पर भी विचार कर रहे हैं

इस फिल्म में अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे

फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही है।

........................................................................................................

प्रमुख खबरें

New Year Party: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी ग्लैमरस, ठंड भी बाल-बांका नहीं कर पाएगी, ट्राई करें ये फैशन हैक्स

जेल में थे मलेशिया के पीएम, बच्चों का ट्यूशन फीस भरने की मनमोहन सिंह ने की थी पेशकश, अनवर इब्राहिम ने साझा किया किस्सा

आदिवासियों के बीच आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर NHRC सख्त, केरल सरकार को जारी करेगी नोटिस

Squid Game 2 में किरदारों को मरता देख प्रोड्यूसर Hwang Dong Hyuk अंदर ही अंदर खुश होते थे, क्यों?