Bollywood Wrap Up | Jaat की स्पेशल स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र जमकर डांस करते नजर आए, बेटे की फिल्म के लिए खुश

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 10, 2025

Bollywood Wrap Up | Jaat की स्पेशल स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र जमकर डांस करते नजर आए, बेटे की फिल्म के लिए खुश

सनी देओल की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में रेगेना कैसांद्रा, उर्वशी रौतेला, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को सनी देओल के प्रशंसकों और फिल्म देखने वालों से जबरदस्त सकारात्मक समीक्षा मिली है। फिल्म के पहले दिन के पहले शो खत्म होने के तुरंत बाद, सनी देओल के प्रशंसक और फिल्म देखने वाले एक्स (पहले ट्विटर) पर फिल्म की समीक्षा साझा करने से नहीं चूके।

................................................................................................................

छोटे पर्दे पर सालों बाद फिर धमाकेदार वापसी करेगी टीवी की 'नागिन'

खबरों की मानें तो मौनी रॉय जादू तेरी नजर में नजर आ सकती हैं

मेकर्स ने मौनी रॉय को एक अहम किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया है

बताया जा रहा है कि मौनी रॉय ने डायन का मौसम 

की प्रोड्यूसर गुल खान से मुलाकात की है

मौनी रॉय और गुल खान की अचानक से हुई 

इस मुलाकात ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है

................................................................................................................

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट रिलीज हो गयी है

सनी देओल की 'जाट' को दर्शकों ने किया पास या फेल? 

एक यूजर ने लिखा, "जाट के लिए सिर्फ एक ही शब्द है सॉलिड।

 स्टोरी, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, डायलॉग,

मोशन, परफॉर्मेंस सब कुछ शानदार है।

 मॉस ऑडियंस के लिए ये काफी एंटरटेनिंग फिल्म है"। 

दूसरे यूजर्स ने कहा-लिख के ले लो ये फिल्म सबका रिकॉर्ड तोड़ेगी

एक और अन्य यूजर ने लिखा, "रोंगटे खड़े हो जाएंगे इसकी गारंटी है। 

सनी देओल की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है। 

................................................................................................................

सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई

जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए

'जाट'की स्पेशल स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र जमकर डांस करते नजर आए

89 की उम्र में धर्मेंद्र ने ढोल पर खूब डांस करके दिखाया

इस उम्र में एक्टर का यह भांगड़ा देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं

धर्मेंद्र के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं

................................................................................................................

जाट के आते ही सिकंदर का सिमटेगा बोरिया बिस्टर

फिल्म की हालत पहले वीकेंड पर ही खराब हो गई थी

सिकंदर की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं

‘सिकंदर’ ने रिलीज के 11वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की है

‘सिकंदर’ की 11 दिनों की कुल कमाई 107.10 करोड़ है

सिनेमाघरों में सिकंदर की हालत काफी ज्यादा बुरी है

................................................................................................................

रिलीज से पहले लीक हुआ 'Raid 2' का धमाकेदार आइटम सॉन्ग

तमन्ना भाटिया के डांस ने लगाई इंटरनेट पर आग

तमन्ना भाटिया अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना रहीं हैं

'स्त्री-2' में 'आज की रात' गाने में उनके अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा था

'Raid 2' में भी किलर लुक और धमाकेदार डांस से सबका दिल जीतने को तैयार हैं


प्रमुख खबरें

Pakistan ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में LOC पर गोलीबारी, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की

Gujarat Day 2025: 01 मई को हुआ था गुजरात राज्य की स्थापना, जानिए इतिहास और थीम

सीआईएससीई की 10वीं की परीक्षा में झारखंड की छात्रा शांभवी जयसवाल बनीं राष्ट्रीय टॉपर

‘आप’ ने जातिगत गणना को पहलगाम हमले से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया, भाजपा का पलटवार