bollywood wrap up | 70th National Film Awards में छाया साउथ, कोलकाता रेप केस पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

By रेनू तिवारी | Aug 16, 2024

सैफ अली खान ने अमृता सिंह से 13 साल तक शादी की थी। दोनों ने 1991 में शादी की थी, लेकिन 2004 में अलग हो गए। जब ​​वे शादी के बंधन में बंधे, तब वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उनकी शादी अच्छी शर्तों पर खत्म नहीं हुई। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। पिछले दिनों ओमकारा अभिनेता ने अमृता से अपनी शादी के बारे में इंटरव्यू में खुलकर बात की है। जबकि अब वह करीना कपूर खान के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं, एक समय ऐसा भी था जब सैफ और अमृता अपनी शादी के दौरान खुशियाँ पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।


दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर फ्रैंचाइज़, एक ऐसे सीक्वल के साथ वापसी करने के लिए तैयार है जो और भी ज़्यादा प्रभावशाली होने का वादा करता है। बॉर्डर 2 नामक बहुप्रतीक्षित फ़िल्म में सनी देओल और वरुण धवन की जोड़ी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएगी, ऐसा ताज़ा रिपोर्ट्स में बताया गया है। जेपी दत्ता और निधि दत्ता के सहयोग से भूषण कुमार द्वारा निर्मित, बॉर्डर 2 का लक्ष्य भारतीय सिनेमा की महान कृति बनना है। अपने निर्देशन कौशल के लिए मशहूर अनुराग सिंह इस महत्वाकांक्षी युद्ध महाकाव्य का निर्देशन करेंगे।

.......................................................................................................................................

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ इंडस्ट्री का जलवा

बेस्ट फिल्म से बेस्टर एक्टर-एक्ट्रेस तक रहा दबदबा

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर 

नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला

बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन (थिरुचित्रम्बलम) मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)

बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता (ऊंचाई)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा (फौजा)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- श्रीपत (मल्लिकापुरम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- प्रीतम (ब्रह्मास्त्र) और एआर रहमान (पोन्नियन सेल्वन 1)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन 1)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- आनंद एकार्शी (आट्टम)

बेस्ट डायलॉग राइटर- अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चित्तेला (गुलमोहर)

.......................................................................................................................................

कोलकाता रेप केस को लेकर देशभर में रोश है

कोलकाता रेप केस पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा

मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है

सजा-ए-मौत की मांग कर रहे अनुपम खेर

.......................................................................................................................................

कोलकाता में हुए रेप और हत्या के मामले में करीना कपूर का छलका दर्द

ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है

करीना ने लिखा, '12 साल बाद भी वही कहानी और वही आंदोलन...

हम अब भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।' 

.......................................................................................................................................

जैकलीन फर्नांडिस ने साउदी अरब में मनाया अपना बर्थडे

जैकलीन फर्नांडिस ने 11 अगस्त को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया

रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने साउदी अरब में अपना बर्थडे मनाया

उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। फोटोज में जैकलीन बेहद ही खुश नजर आ रही हैं

.......................................................................................................................................

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी