Bollywood Wrap Up | नमक-मिर्च लगाकर कच्ची केरी के चटकारे ले रहीं परिणीति चोपड़ा, मिर्जापुर 3 का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

By रेनू तिवारी | Jun 20, 2024

दीपिका पादुकोण आने वाले महीनों में माँ बनने वाली हैं। जल्द ही माँ बनने वाली दीपिका अपने बेबी बंप के कारण सुर्खियाँ बटोर रही हैं। बुधवार की शाम को, अभिनेत्री को शहर में कल्कि इवेंट में भाग लेते देखा गया। अभिनेत्री ने एक टाइट-फिटेड ब्लैक ड्रेस पहनी थी और अपने बेबी बंप को दिखाया।


जल्द ही माँ बनने वाली दीपिका पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही थीं। दीपिका, जो अपने बच्चे को जन्म देने से बस कुछ ही महीने दूर हैं, स्टेज पर चलते और बैठते समय खुद का ख्याल रख रही थीं और सावधानी बरत रही थीं। दीपिका के अलावा, कल्कि इवेंट में प्रभास और अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। इस इवेंट के कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं।

..............................................................................................................


अंकिता लोखंडे  लेटेस्ट वीडियो के चलते ट्रोल्स के हत्थे चढ़ चुकी हैं

सास संग मंदिर पहुंचीं अंकिता लोखंडे हुईं बुरी तरह से ट्रोल हुई

अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया

अंकिता मंदिर में हाथ में माला लिए भी नजर आ रही है

लोगों को अंकिता का सास के साथ इतना मीठा बनना पसंद नहीं आया

बिग बॉस 17 के दौरान अंकिता लोखंडे और उनके सास से रिश्ते सबने देखे

..............................................................................................................

सोनाक्षी-जहीर की शादी में जरूर शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा- खामोश

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी को लेकर खुलकर बात की

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मुझे बताओ, वैसे भी ये किसकी लाइफ है?

यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है। 

सोनाक्षी पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।

वह मुझे अपना पिलर ऑफ स्ट्रेंथ कहती है।" 

..............................................................................................................

दीपिका पादुकोण के प्रमोशन में आयी

कल्कि 2898 एडी का प्री-रिलीज इवेंट अटेंड किया

अगली सुबह एक्ट्रेस  रणवीर सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं 

अपनी वाइफ का ख्याल रखते दिखे  रणवीर सिंह

लोगों ने  रणवीर सिंह की जमकर दी तारीफ

दीपिका के एयरपोर्ट लुक को खूब पसंद किया जा रहा है

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट स्लीवलेस ड्रेस पहनी थी

..............................................................................................................

'मिर्जापुर 3' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है

 'मिर्जापुर' का नया सीजन 5 जुलाई को रिलीज होगा

 'मिर्जापुर'कीकुर्सी की लड़ाई के लिए गुड्डू भैया ने 

अपनाया साम दाम दंड भेद, पंकज त्रिपाठी ने मचाया भौकाल

..............................................................................................................

नमक-मिर्च लगाकर कच्ची केरी के चटकारे ले रहीं परिणीति चोपड़ा

जगजाहिर किया अनलिमिटेड खुशी का राज

परिणीति चोपड़ा और आप राघव चड्ढा ने बीते साल 

24 सितंबर 2023 धूमधाम राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी

 शादी का सेलिब्रेशन दिल्ली में भी किया गया था

..............................................................................................................

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये