Ajay Devgn Birthday Special: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन मना रहे 55वां जन्मदिन, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

By अनन्या मिश्रा | Apr 02, 2024

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन आज यानी की 02 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाई है। वह एक अभिनेता होने के साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अजय देवगन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

पंजाबी परिवार में 02 अप्रैल 1969 को अजय देवगन का जन्म हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन फिल्मों में एक्शन और स्टंट सीन फिल्माते थे। पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले वीरू देवगन ने अपने बेटे को अभिनेता बनाने की ठानी। वहीं उनकी मां वीना देवगन फिल्म प्रोड्यूसर थीं। अजय देवगन फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनका अभिनय में कदम रखना लाजिमी था।


क्यों बदला नाम

इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जिस दौरान उन्हें लॉन्च किया जा रहा था। उसी समय तीन विशाल इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे थे। ऐसे में वह सबसे अलग दिखना चाहते हैं। इसलिए उनके पास नाम बदलने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था।


अवॉर्ड

अभिनेता अजय देवगन ने अपने करियर की शुरूआत साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी। इस फिल्म में वह बतौर एक्शन हीरो नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म दिलवाले, हम दिल दे चुके सनम, जिगर, द लीजेंड भगत सिंह और गोलमाल आदि में काम किया है। फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं। वहीं फिल्म द लीजेंड भगत सिंह के लिए अजय देवगन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला है। इसके अलावा अजय देवगन को पद्मश्री, 4 नेशनल फिल्म अवार्ड और 4 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।


टॉप एक्ट्रेसेज संग जुड़ा है नाम

अजय देवगन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अभिनेता का नाम टॉप एक्ट्रेस में शुमार रही रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और तब्बू के साथ भी जुड़ चुका है। हांलाकि अभिनेता ने साल 1999 में काजोल संग सात फेरे लिए थे। कपल दो बच्चों बेटे युग और बेटी न्यासा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।


करोड़ों की संपत्ति के मालिक

अजय देवगन अपने खास अंदाज और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो वह 295 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। अजय देवगन अपनी फिल्मों के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करते हैं और वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक फिल्म के लिए अभिनेता 30-50 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। वहीं गेस्ट अपियरेंस के लिए भी वह अच्छा खासा चार्ज करते हैं।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस