दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां आपको आपके लुक्स पर बॉलीवुड में एंट्री तो मिल जाएगी लेकिन यहां टिकने के लिए आपको आपका टैलेंट और मेहनत ही काम आता है। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में हम आपको उन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने दम पर बॉलिवुड में कदम रखा। यह वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने बलबूते और मेहनत से इतनी कम उम्र में बॉलिवुड में एंट्री की और वो कामयाब भी रही हैं। तो चलिए डालते हैं नजर इन BEAUTY WITH BRAIN बॉलीवुड एक्ट्रेस की कामयाब स्टोरी की और एक नजर...
सबसे पहले हम बात करेंगे उस बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जिनका बॉलीवुड से काफी करीबी नाता है। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करते ही अच्छा नाम भी कमा लिया है। इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ी है। यानि की सारा अली खान। 12 अगस्त 1995 को जन्मी मुंबई की सारा अली खान के पिता को कौन नहीं जानता है। फिल्मी दुनिया में कदम जमाएं रखने वाले सैफ अली खान बॉलीवड के काफी सक्सेसफुल एक्टर हैं। वहीं सारा की मां अमृता सिंह भी एक जमाने में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। sporty गर्ल सारा अली खान को बचपन से ही डांस और म्यूजिक का शौक था और इसी को देखते हुए सैफ और अमृता ने पहले ही मन में ठान लिया था कि उनकी बेटी बॉलीवुड के लिए ही बनी है। लेकिन साल 2004 सारा की जिंदगी के लिए एक भयानक सपने की तरह साबित हुआ जब सैफ और अमृता का तलाक हो गया।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के फोन वॉलपेपर पर है ये किसकी तस्वीर? अंगूठे से छिपाया प्यार का चेहरा
आसान नहीं थी बॉलीवुड में सारा की एंट्री
मां की परवरिश में पली-बढी सारा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क के कॉलबिंया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। तब उनका वजन 95 किलो था। उनका यह वजन PCOD (Polycystic Ovarian Syndrome/Disorde) बीमारी की वजह से बढ़ रहा था। PCOD बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज का वजन बढ़ने ही लग जाता है। यह बीमारी होने के बावजूद सारा अली खान ने अपना डाइट प्लान किया और काफी मेहनत कर अपना वजन घटाया। वजन कम करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने बॉलीवड में आने के सपने को पूरा करने के लिए काफी मशक्कत की। जैसे-जैसे उनका वजन कम होता गया उनको अपने सपने को पूरा करने के आसार भी नजर आने लगे। अपना वजन 95 से 50 किलो करने के लिए सारा अली खान को न सिर्फ खाने से बल्कि अनियमित पीरियड का होना, नींद न आना जैसी अनेक दिक्कतों का अकेले सामना करना पड़ा। अपनी ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सारा वापस मुंबई लौट आई और फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान को बॉलिवुड में अपना डेब्यु करने का मौका मिला। सारा की मेहलत रंग लाई और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म केदारनाथ में अच्छी एकटिंग की वजह से सारा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को पसंद आने लगीं और जल्द उन्हें दूसरी फिल्म सिम्बा में काम करने का मौका मिला। सिम्बा फिल्म में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया।
सिर्फ दो फिल्मों को करने के बाद ही सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद आज उनको सैफ अली खान की बेटी नहीं बल्कि उनके खुद के नाम से पहचाना जाता है। भले ही आपके पिता या माता फिल्मी बैकग्राउंड से हो लेकिन फिल्म में एकटिंग करना और सीखना खुद ही पड़ता है और इसी से ही आपको ऑडियंस पसंद करती है। अपनी मेहनत और pcod बीमारी होने के बाद भी सारा अली खान ने अपने आपको फिट किया हुआ है। बहुत ही कम टाइम में इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल करने वाली सारा अली खान को हमारा सलाम।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से डरे जेम्स बॉन्ड! No Time to Die की रिलीज डेट आगे बढ़ाई
कियारा अडवाणी
कियारा अडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ। इनके पिता जगदीप अडवाणी एक बिजनेसमैन और मां जेनेविव आडवाणी पेश से टीचर है। फिल्म इंडस्ट्री से कियारा और उनकी फैमिली का दूर-दूर से कोई नाता ही नहीं है। हालंकि उनका मां सलमान खान की बचपन की दोस्त है। इसके बावजूद भी कियारा को फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने में काफी मेहनत लगी। आलिया अडवाणी, ये कियारा अडवाणी का असली नाम है लेकिन सलमान खान ने ये नाम बदलने का सलाह दी क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनका नाम आलिया भट्ट से मिले।
कियारा के पापा नहीं चाहते थे कि वो बॉ़लीवुड में जाएं लेकिन आमिर खान की फिल्म 3 इडियट की मेहरबानी से कियारा के पापा ने अपना मन बदल लिया और कियारा को अपनी मर्जी का करने की इजाजत दे दी। अनुपम एक्टिंग अकादमी से एक्टिंग सीखने वाली कियारा ने सिर्फ 2 साल की उम्र में अपनी मां के साथ एक टीवी कमर्शियल में ऐड किया। माधुरी और श्रीदेवी के डांस को देखते हुए कियारा ने बॉलीवुड फिल्म की शुरुआत फगली फिल्म से की लेकिन इससे उन्हें कोई खास शोहरत नहीं मिली फिर उन्होंने एमएस धोनी के लिए ऑडिशन दिया जिसमें उन्हें एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी का रोल निभाने का मौका मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के साथ-साथ कियारा की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुई। करियर में उतार-चढ़ाव के बीच अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन में लीड रोल करने के बावजूद कियारा इस फिल्म में फ्लॉप साबित हुई लेकिन फिल्म के गाने और उनके डांस को काफी पसंद किया गया। 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई लस्ट स्टोरीज में कियारा के बोल्ड अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरीं। बॉलीवुड के साथ-साथ उनको तेलुगू फिल्म में महेश बाबू के साथ लीड रोल करने का मौका मिला जो काफी सुपरहिट रही और वह साउथ में भी काफी फेमस अदाकारा बन गईं।
साल 2019 में कबीर सिंह ने बदल दी कियारा की दुनिया
साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह में उनकी दमदार एकटिंग को काफी पसंद किया गया जिसके बाद अब बॉलीवुड में उनकी एक पहचान बनी और हमेशा चर्चा में आने लगीं। स्टार से सुपरस्टार एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी ने अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में कदम जमाया और एक successful actress भी बनीं। एक टाइम था जब उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज वही कबीर सिंह की प्रीती कियारा आडवाणी सुपरस्टार हैं।
इसे भी पढ़ें: सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच पर निशाना बने रणवीर सिंह, जमकर लगी क्लास!
भूमि पेडणेकर
बॉलीवुड में हमेशा किसी भी एक्ट्रेस की एंट्री होती है तो या तो वह बहुत जानी मानी हस्ती की बेटी होती है या तो खूबसूरती और अपनी पर्सनैलिटी से इस इंडस्ट्री में एंट्री करती है लेकिन जिस हस्ती की हम बात कर रहे हैं उस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री से काफी यूनिक हुई यानि कि उनका डेब्यू मोटापे के साथ हुआ, वह हैं भूमि पेडणेकर। अपनी पहली फिल्म दम लगा कर हईशा में संध्या की एक्टिंग से उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली। ये वो एक्ट्रेस हैं जिससे बॉलीवुड में अपने मोटापे से फिल्म में दम दिखाया। भूमि के लिए बॉलीवुड में मोटापे के साथ डेब्यू करना एक बड़ी चुनौती साबित था लेकिन आज वह बॉलीवुड की सुपरस्टार है। 18 जुलाई 1989 को जन्मी भूमि के पिता मराठी और उनकी मां हरियाणवी है। फिल्मों में एंट्री करने से पहले भूमि यशराज प्रोडक्शन के साथ काम कर चुकी हैं। अपने काम के प्रति इतनी लगन को देखते हुए भूमि को प्रोड्यूसर मनीष शर्मा ने काम करने का मौका दिया।
दम लगा कर हईशा फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई भूमि की काफी तारीफ हुई। उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स ने भी काफी सराहना की। उनको एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में मिलने लगी। चाहे वह अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट फिल्म हो या उनकी कार्तिक आर्यन के साथ पति पत्नी और वो। अपनी मेहनत और लगन की वजह से भूमि को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, ज़ी सिने अवॉर्ड्स और इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड मिले। कास्टिंग डायरेक्टर के वक्त भूमि ने सुपरहिट फिल्मों जैसे चक दे इंडिया और रॉकेट सिंह जैसे फिल्मों के लिए भी काम किया।
भूमि पेडणेकर की इन फिल्मों से यह साबित कर दिया है कि अंग प्रदर्शन के बिना भी बॉलीवुड में पहचान बनाई जा सकती है। इनकी फिल्मों की सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी हर एक मूवी किसी ना किसी तरीके से समाज में गलत सोच और सभ्यता को तोड़ने की कोशिश करती है उन्होंने अपने डेब्यू यानी कि दम लगा के हईशा मोटी लड़की का किरदार निभाया तो वहीं टॉयलेट एक प्रेम कथा में उन्होंने हर घर में शोचालय बनाने की बात की।
इसे भी पढ़ें: इंडियन 2 फिल्म सेट पर हुई दुर्घटना मामले में कमल हासन से पूछताछ
तापसी पन्नू
1 अगस्त को न्यू दिल्ली में जन्मी पन्नू का भी फिल्मों से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था। बचपन से एक्ट्रेस बनने वाली तापसी पन्नू का फिल्मी बैकग्राउंड ना होने की वजह से बॉलीवुड में जाने की नहीं सोची। बॉलीवुड का सपना छोड़ तापसी ने अपनी आगे की पढ़ाई की और इंफोसिस कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जॉब करने लगीं। नए नए एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में तापसी ने मॉडलिंग में भी अपना कदम जमाया। वी चैनल के टेलेंट शो में गेट गॉर्जियस में विनर होने के बाद वह साइड बाई साइड मॉडलिंग भी करने लगी।
तापसी पन्नू मॉडलिंग के दौरान फेमिना मिस इंडिया और पैंटालून फेमिना मिस की विनर भी बनी। रिलायंस ट्रेड, कोका कोला, पीवीआर सिनेमा, मोटोरोला, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एयरटेल, टाटा, डोकोमो जैसे कई ब्रांडों के लिए काम भी किया। तापसी ने मॉडलिंग से हटकर कुछ नया करने के चक्कर में साल 2010 में साउथ की Jhummandi Nadam फिल्म से एंट्री की। हालांकि उन्हें इस फिल्म से कोई खास पहचान तो नहीं मिली लेकिन फिल्म तमिल में Aadukalam में धनुष के साथ काम करने के बाद उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
बहुत सारी तमिल, तेलुगू, मलयालम फिल्मों में काम करने के बाद पन्नू ने बॉलीवुड में चश्मे बद्दूर से डेब्यु किया। फिर 2014 में बेबी में अक्षय कुमार के साथ काम कर उन्हें पहचान मिली। पिंक, सूरमा दिल जंगली, जुड़वा 2, बदला, जैसी फिल्मों से तापसी का बॉलीवुड में नाम होने लगा। पिंक में अपनी दमदार एक्टिंग से तापसी पन्नू को एक अलग पहचान मिलने लगी। हाल फिलहाल उनकी फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी 2020 को रिलीज हुई। घरेलू हिंसा जैसे इतने सीरियस विषय पर तापसी के किरदार की काफी तारीफ हुई। एक साधारण सी फैमिली में पैदा होने वाली तापसी पन्नू हमेशा कुछ नया करने की वजह से स्टार बना गया। फिल्म जगत में उन्होंने जिस तरीके से यहां तक का सफर तय किया है वह सच में काबिले तारीफ है।
तो यह तो थी बॉलिवुड की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने बलबूते से एक अलग पहचान बनाई। नारी वो शक्ति है जो कुछ भी करने में सक्षम है, इसलिए आप भी अपने अंदर की झिझक निकालकर अपनी शक्तियों का पहचानिए और समाज में सबके लिए एक उदाहरण बनिए।