बस्ता बांधकर अब अभिनेता ऋतिक रोशन भी चले हॉलीवुड की ओर

By श्वेता उपाध्याय | Mar 03, 2020

ऐसा लग रहा है कि अब धीरे धीरे कर हर बड़े अभिनेता के लिए हॉलीवुड के द्वार खुलने लगे हैं और ये सब अब सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना जादू बिखेरने वाले हैं। हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन की। बॉलीवुड में अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन ने अब अपना रुख़ हॉलीवुड की ओर कर लिया है।

 

जी हाँ अगर खबरों की मानें तो जल्द ही ऋतिक हॉलीवुड की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि ऋतिक रोशन को कैलिफोर्निया की एक एजेंसी ने किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: #MeToo पर आया काजोल का करारा जवाब, कहा- 7 कदम पीछे हट गए हैं मर्द

साल 2019 में अपने फैंस को काफ़ी इंतज़ार करवाने के बाद ऋतिक ने सुपर 30 और वॉर जैसी 2 बेहतरीन फिल्में की जिनमें से एक साल की सर्वश्रेष्ठ कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई। और अब लग रहा है कि ऋतिक की यह कामयाबी सिर्फ़ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी छाने वाली है।

 

खबरों की मानें तो ऋतिक ने हॉलीवुड की एक नामी एजेन्सी ‘द जर्श एजेन्सी’ को साइन किया है। यह एजेन्सी बॉलीवुड के सितारों को हॉलीवुड की फिल्मों में काम दिलाने का काम करती है। इस एजेन्सी ने कई भारतीय कलाकारों को वेस्ट की फिल्मों में काम दिलाया है और अब लग रहा कि हमारा ऋतिक को हॉलीवुड की फिल्मों में देखने का सपना भी जल्द ही साकार हो जाएगा।

 

इस एजेन्सी की मैनेजर अमृता सेन ने एक इंटरव्यू में ऋतिक के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा से ही एक ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा को कई अलग और बेहतरीन किरदार एवं कहानियाँ दी हैं। ऋतिक उन सितारों में से हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा को एक नयी और महत्वपूर्ण दिशा दी है। और हम यही कोशिश करेंगे की उनके नेतृत्व में हम भारतीय सिनेमा को एक नयी ऊंचाई पर ले जाने में कामयाबी हासिल करें। ‘जर्श’ के साथ पार्ट्नरशिप कर हम ऋतिक की इस दूरदर्शिता को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर रवीना टंडन को क्यों पकड़ना ऑटो रिक्शा? वजह काफी पर्सनल

इस एजेन्सी के ज़रिए ऋतिक को हॉलीवुड में इंट्रोड्यूस किया जाएगा तथा ऐसे प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे जिनकी शूटिंग भारत में होगी।

 

बता दें कि सिर्फ़ ऋतिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई और दिग्गज कलाकार जैसे कि प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन भी अब तक हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में तो ऋतिक के अभिनय और चार्म के सभी दीवाने हैं लेकिन अब यह देखना मज़ेदार होगा कि कैसे वे हॉलीवुड में भी अपना जादू बिखेरते हैं।

 

- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने