By रेनू तिवारी | Jul 09, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड की दुनिया का काला सच अब सबके सामने बेपर्दा हो चुका हैं। चोरो तरह से इस समय बॉलीवुड की आलोचना हो रही हैं। बॉलीवुड पर नेपोटिज्म का आरोप लगा हैं। बॉलीवुड के ही सुपरहिट स्टार्स ने बॉलीवुड पर भाई-भतीजावाद फैलाने और टैलेंट को मौका न देने का आरोप लगाया हैं। आरोप में कहा गया हैं कि कुछ निर्माता, निर्देशक और एक्टर बॉलीवुड पर अपना राज समझते हैं और टैंलेंटिड लोगों का करियर खत्म करने की साजिषश रचते हैं। सुशांत के साथ भी यहीं किया गया। बॉलीवुड की दुनिया में टैलेंट को मौका नहीं दिया जाता है ये बात तो काफी हद तक सही हैं। आज हम आपको बताते हैं कुछ उन कलाकारों के बारे में जिनके अंतर हुनर होने के बाद भी बॉलीवुड में उनकों वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों ने उनके हुनर और टैलेंट को देखा और खूब पसंद किया।
सैयामि खेर
2015 में फिल्म मिर्जाया से अनिल कपूर के बटे हर्षवर्धन कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सैयामि खैर का करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं चमका। एक फिल्म के बाद सैयामि गायब हो गयी। 2020 में लेकिन उन्होंने शानदार रि एंट्री की। इस बार सैयामि ने बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि इस समय लोगों का एक मात्र एंटरटेनमेंट का साधन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारी। हॉटस्टार की सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में वह एक एजेंट के रूप ने नजर आयी थी। इसके अलावा वह अनुसार कश्यप के निर्देशन में बनीं फिल्म चोक्ड पैसा बोलता हैं में लीड रोल में नजर आयी। दोनों ही फिल्मों के लिए सैयामि की तारीफ हुई।
रसिका दुगल
रसिका दुगल एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय-जर्मन ड्रामा फिल्म, क़िस्सा और कई भारतीय सोप ओपेरा में अभिनय किया है। रसिका डुगल ने 2007 में बॉलीवुड में अपने काम की शुरुआत की। रसिका की पहली फिल्म अनवर थी जिसमें उन्होंने में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। 2008 में फिल्म तहान से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने टीवीएफ परमानेंट रूममेट्स सीजन 2 में भी काम किया। रसिका को भी वेब सीरीज की दुनिया से ही नाम मिला। उन्होंने टीवीएफ की कई सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में काम किया। मिर्जापुर में रसिका ने कालीन भईया की पत्नी का किरदार निभाया था।
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत एक भारतीय अभिनेता हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार निर्मित फ़िल्म आक्रोश (2010) से अभिनय की शुरूआत की, यद्दपि उनका सबसे महत्वपूर्ण अभिनय अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर (2012) में शाहिद के रूप में रहा। लेकिन उन्हें आज सिनेमा में नयी पहचान उनकी हाथीराम चौधरी के किरदार ने दिलाई। हाल ही में आई वेब सीरीज 'Paatal Lok' को दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है और साथ ही जिस किरदार की सबसे ज़्यादा तारीफ हो रही है वो है 'हाथीराम चौधरी' का, जिसे निभाया है अभिनेता जयदीप अहलावत ने। पाताल लोक’ में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार को जयदीप अहलावत ने परदे पर जीवंत कर दिया था। चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही हैं।
अभिषेक बनर्जी
आज फिल्मी दुनिया में हथौड़ा त्यागी के नाम से मशहूर अभिषेक बनर्जी ने बॉलीवुड में डेब्यू 2006 में फिल्म रंग दे बसंती से किया था। इसके बाद अभिषेक बनर्जी कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आये। कई बड़ी फिल्मों में जानदार एक्टिंग करने के बाद भी अभिषेक बनर्जी को बड़े पर्दे पर वो पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। अभिषेक बनर्जी एक थिएटर आर्टिस्ट हैं। पर्दे पर किरदार को जिन्दा करने की क्षमता रखते हैं लेकिन जैसे कि बॉलीवुड का ये इतिहास रहा है कि यहां टेलेंट की कद्र नहीं की जाती बल्कि रिश्तेदारी निभाई जाती है बस उसी का शिकार ये एक्टर भी हुआ और छोटे-छोटे रोल में सिमट कर रह गया। अभिषेक बनर्जी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
अभिषेक केवल एक्टर ही नहीं बल्कि एक भारतीय अभिनेता, कास्टिंग निर्देशक और पटकथा
लेखक भी हैं। अभिषेक बनर्जी को भी ओटीटी ने ही एक नयी पहचान दिलाई। ओटीटी पर उन्होंने 2015 में टीवीएफ पिचर, 2018 में मिर्जापुर और 2019 में टाइपराइटर जैसी वेब सीरीज में भी काम किया, जहां उन्होंने 'फकीर' के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 2020 में ZEE5 वेब सीरीज में "कैली 2 (2020)" में जिन लियांग की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम वेब सीरीज पाताल लोक में मुख्य प्रतिद्वंद्वी और खूंखार सीरियल किलर विशाल त्यागी (हथोड़ा त्यागी) की भूमिका निभाई। वह वेब श्रृंखला के लिए कास्टिंग निर्देशक भी थे। आज अभिषेक को लोग हथौड़ा त्यागी के रुप में जानते हैं और इस समय अभिषेक ओटीटी के सुपरहिट अभिनेता हैं।
नीरज काबी
नीरज काबी थियेटर अभिनेता, थिएटर निर्देशक और अभिनय कोच हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों और हिंदी सिनेमा, थिएटर और टेलीविजन में उनके कामों के लिए जाना जाता है। जैसा की बॉलीवुड का चलन है जिसमें केवल खान और कपूर फैमिली जैसे परिवारों का वरचस्व है तो टैंलेंटिड लोगों का कहीं सुनाई नहीं पड़ता। नीरज काबी टैलेंट का सागर है। वह एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ थिएटर कोच है जो अभिनय की ट्रेनिंक भी देते हैं। नीरज काबी को अब कंटेंट की कद्र करने वाले दर्शक पहचानने लगे हैं। इससे पहले नीरज कबी का नाम इतना मशहूर नहीं थी। क्योंकि बॉलीवुड में उन्हें कभी प्रमोट ही नहीं किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नीरज काबी के शानदार अभिनय के लोग कायल हो गये हैं। नीरज काबी ने पाताल लोग, ताज महल 1989 जैसी वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया।
श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी एक भारतीय अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक प्रोडक्शन असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में की थी, लेकिन उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस जाना जाता है। फिल्म दुनिया में श्वेता का करियर उन ऊंचाईयों पर नहीं पहुंचा लेकिन ओटीटी पर आयी उनकी वेब सीरीज से उनके अभिनय के लिए व्यापक पहचान और प्रशंसा मिली। उल्लेखनीय फिल्मों में मसान (2015) और हरामखोर (2017) शामिल हैं। श्वेता ने मिर्जापुर, मेड इन हेवन, टीवीएफ ट्रिपलिंग जैसे वेब शो में काम किया हैं।