King Charles के Coronation में हिस्सा लेने के लिए Sonam Kapoor ने की खास तैयारी, रॉयल सेरेमनी में Anamika Khanna द्वारा डिजाइन खास ड्रेस में आएंगी नजर

By रितिका कमठान | May 07, 2023

ब्रिटेन में आज शाही परिवार के किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होने जा रही है। इस खास कार्यक्रम में किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के 40 वें सम्राट बन गए है। उनके राज्याभिषेक के बाद अन्य कार्यक्रमों की शानदार तैयारियां की गई है। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया भर से कई हस्तियां पहुचेंगी। 

 

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को भी वेस्टमिंस्टर एब्बे में शामिल होने का न्यौता मिला है। इसकी जानकारी सोनम कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। गौरतलब है कि किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी व उसके बाद के कार्यक्रम काफी खास होने जा रहे है क्योंकि लंबे समय के बाद ब्रिटेन को नया राजा मिलने जा रहा है जिसकी ताजपोशी होने जा रही है।

 

सोनम को मिला न्यौता

कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी सोनम कपूर फैशन आइकन भी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में राज्याभिषेक में शामिल होने के लिए न्यौता मिलने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस राज्याभिषेक के लिए कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर में शामिल होकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।' बता दें कि सोनम 7 मई को विंडसर कैसल, यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड और स्पेशल कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना गाने वालों का इंट्रो देंगी।

 

इस खास ड्रेस में आएंगी नजर

राज्याभिषेक के इस खास कार्यक्रम के लिए सोनम कपूर फ्लोर लेंथ गाउन जा रही है। संभावना है कि सोनम कपूर अनामिका खन्ना और एमिलिया विचस्टेट द्वारा डिजाइन किए गए गाउन को पहनेंगी। माना जा रहा है कि वो फ्लोर लैंथ गाउन पहनने वाली है। जानकारी के मुताबिक ये गाउन  17वीं और 18वीं सेंचुरी की कैलिको प्रिंट से इंस्पायर कर बनाया गया है। गौरतलब है कि इस खास मौके के लिए सोनम कपूर अपनी दोस्त अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया ड्रेस पहनेंगी।

 

पहली बार रॉयल अपीयरेंस करेंगी सोनम कपूर
वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर 'कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना बजानेवालों को पेश करने के लिए बोले गए शब्द प्रदर्शन देने के लिए मंच पर दिखाई देंगी। सोनम अपने पति आनंद आहूजा और उनके बेटे वायु के साथ लंदन में रहती हैं और समय-समय पर भारत आती हैं। यह उनकी पहली शाही उपस्थिति होगी। 

प्रमुख खबरें

बाबा सिद्दीकी हत्या: पुलिस कुछ बिल्डर से पूछताछ नहीं कर रही है्: जीशान

कांग्रेस और शिवसेना UBT में और बढ़ी तकरार! संजय राउत ने किया साफ- अगर गठबंधन टूट गया तो फिर दोबारा नहीं होगा

कोई संचार नहीं है, कोई संवाद नहीं है... INDIA ब्लॉक को लेकर कांग्रेस पर बरसे संजय राउत

योगी सरकार के दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा