समर में नुसरत भरूचा के इन लुक्स को करें रिक्रिएट

By मिताली जैन | Jul 10, 2022

सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर ड्रीमगर्ल तक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी नुसरत भरूचा को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। हालांकि, नुसरत स्क्रीन पर जितनी कमाल की अदाकारी करती हैं, रियल लाइफ में वह उतनी ही स्टाइलिश नजर आती हैं। इतना ही नहीं, वह अक्सर अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका हर लुक बेहद ही इंस्पायरिंग होता है। इसलिए, अगर आप समर के अपने क्लोसेट को अपडेट करना चाहती हैं या फिर अपने लुक को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-


वन शोल्डर टॉप के साथ स्कर्ट लुक

यह एक ऐसा केजुअल लुक है, जिसे आप आउटिंग से लेकर डेट पर पहन सकती हैं। नुसरत ने इस लुक में वन शोल्डर टॉप को स्टाइल किया है। सॉलिड कलर टॉप के साथ प्रिंटेड स्कर्ट का कॉम्बिनेशन उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स और लाइट मेकअप डे टाइम के लिए एकदम परफेक्ट लुक दे रहा है। आप भी इस तरह लाइट मेकअप करके गेट टू गेदर या हाउस पार्टीज में टॉप के साथ स्कर्ट को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के इन वेस्टर्न लुक्स को आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट

रेड साड़ी लुक

जब किसी खास फंक्शन के लिए तैयार होना चाहती हैं और एथनिक वियर पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप साड़ी पहनने पर विचार कर सकती हैं। नुसरत ने इस लुक में रेड कलर साड़ी को स्टाइल किया है। प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर बॉर्डर काफी अच्छा लग रहा है। इस साड़ी के साथ नुसरत ने स्ट्रैपी ब्लाउज को पेयर किया है, जो उनके लुक को एक स्टाइलिश टच दे रहा है। मेकअप में उन्होंने ब्राउन शेड्स को प्राथमिकता दी है,। वहीं एसेसरीज में उन्होंने सिल्वर झूमके को पेयर किया है।

इसे भी पढ़ें: हुमा कुरैशी के यह एथनिक लुक्स फैमिली फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

को-ऑर्ड आउटफिट

समर में अगर आप अपने लुक को एक ब्राइट और ब्यूटीफुल टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्रिंटेड स्लीवलेस टॉप के साथ मैचिंग बॉटम को स्टाइल किया है। एक्सेसरीज में उन्होंने गोल्ड टोन्ड ब्रेसलेट की स्टैकिंग की है। वहीं, लाइट मेकअप और ओपन ब्रेड लुक से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।


तो अब आप नुसरत भरूचा के किस लुक को सबसे पहले रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, संसद परिसर में धक्का मुक्की के बाद हुए थे घायल

बदायूं के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की मुश्किलें बढ़ीं, भाई समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज

Red Sea Crisis : अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत से लाल सागर में हुई बड़ी चूक, हूतियों को समझकर अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया

संभल में अब मिली रानी की बावड़ी, राजस्व विभाग करा रहा खुदाई, 1857 से जुड़ रहे हैं तार