नई दिल्ली। फिल्म तानाजी में अजय देवगन के साथ नजर आई काजोल अब अपनी शॉर्ट फिल्म देवी को लेकर काफी चर्चा में हैं। प्रियंका बनर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, जैसी 6 और एक्ट्रेस नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका हैं। ट्रेलर के मुताबिक इन 9 महिलाओं को एक कमरे में देखा जा सकता है जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आती हैं। कोई इसमें बूढ़ी औरत है तो कोई जवान, इस फिल्म में हर कैटेगरी की औरतें देखी जा सकती हैं। सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म देवी के प्रमोशन को लेकर काजोल ने अपने कैरेक्टर के बारें में बताया साथ ही उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव, हिंसा पर भी काफी बातचीत की।
इसे भी पढ़ें: जानें कैसे बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन बनी समाज कि इन्सपिरेशन
फिल्म प्रमोशन के दौरान काजोल से एक सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड में लिंग के आधार पर भेदभाव किए जाते हैं? तो इसके जवाब में काजोल ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भेदभाव किए जाते हैं लेकिन हमें सिर्फ बॉलीवुड में ही बदलाव की जरूरत नहीं है बल्कि पूरे समाज में इस चीज को लेकर सुधार की जरूरत है। हमें न सिर्फ समाज में बल्कि अपने आप में भी बदलाव लाने की जरूरत है।
MeToo मूवमेंट पर काजोल का करारा जवाब
MeToo मूवमेंट पर काजोल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मूवमेंट के बाद कहीं न कहीं मर्द चाहे व अच्छे हो या बुरे सात कदम पीछे हट गए हैं और ये जरूरी था और है भी। आप मर्दों में बदलाव देख सकते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर ऑफिस तक में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब मर्द हर चीज बहुत सोच समझकर बोलते और करते हैं। वहीं कमल हसन की बेटी श्रुति हसन ने कहा कि MeToo मूवमेंट से काफी जागरूकता फैली है और अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है और आप अपनी आवाज उठाते हैं तो इससे ज्यादा साहस का काम कुछ नहीं हो सकता है। भारत में भी MeToo मूवमेंट की मदद से औरतें अपनी आवाज उठा रही हैं जो मेरे लिए गर्व की बात है।