पति से झगड़े के बाद घर छोड़ने वाली महिला का शव कुएं से बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2024

भदोही। भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में पति से विवाद के बाद घर से निकली एक महिला का शव 10 दिन बाद बृहस्पतिवार को उसके घर के बाहर स्थित कुएं से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरे रजई गांव में पवन श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के घर के सामने स्थित एक कुएं से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुएं से एक शव निकाला। उसकी पहचान पवन की पत्नी वंदना (34) की रूप में हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किए गए केरल के दो व्यक्ति घर लौटे

 

उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि वंदना 26 मार्च को अपने पति से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गयी थी। इससे पहले उसने अपने दोनों बच्चों से कहा था कि वह वाराणसी में अपनी मां के घर चली जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पवन ने वंदना के घर छोड़कर जाने पर यह सोचकर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी कि वह अपने मायके गयी होगी। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा