बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र स्थित बाग में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि शव करीब 22 से 25 वर्षीय महिला का प्रतीत होता है जिसकी गला काटकर हत्या की गयी है और उसके चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। मिश्रा ने बताया कि महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।