नहर से नाबालिग लड़के का शव बरामद, हत्या की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

बुलंदशहर जिले में थाना शिकारपुर क्षेत्र के तहत आने वाली एक नहर से रविवार को 15 वर्षीय लड़के का शव मिला।पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने कहा कि मृतक की पहचान मयंक के तौर पर हुई है जो 13 दिसंबर से लापता था।

मृतक के पिता ने छह व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है और पिता की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उनके मुताबिक, 13दिसंबर को देर शाम उसके बेटे मयंक को दो लोग घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और रात में साढ़े दस बजे के करीब मयंक ने अपने चचेरे भाई के मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि उसे चार लोग बाढा नहर की तरफ लेकर आए हैं तथा उसे जान से मारना चाहते हैं।

तहरीर के मुताबिक, मयंक की दोस्ती एक आरोपी की बहन से थी और इसी वजह से इन लोगों ने मिलकर मयंक की कथित रूप से हत्या की है। मिश्रा ने बताया, “शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi BJP Leaders ने झुग्गियों में रात बिता कर जानी लोगों की समस्याएं, AAP ने कहा- मस्त ड्रामा कर रहे हैं भाजपा नेता

One Nation One Election को स्टालिन ने बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, कहा- क्षेत्रीय आवाज और संघवाद कर देगा खत्म

Interview: हर मोर्चे पर हमारा सुरक्षा नेतृत्व मजबूत: कर्नल राजेश राघव

MI5 देखती रह गई, ब्रिटेन के प्रिंस के साथ चीन के जासूस ने किया कुछ ऐसा, खुलासे के बाद मची खलबली