पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से अपहृत व्यापारी का शव उप्र में मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2025

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से कथित रूप से अगवा किए गए 35 वर्षीय एक व्यापारी का शव उत्तर प्रदेश से बरामद हुआ है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सागर (35) पट्टे पर होटल चलाता था।

इस मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसने कहा कि सागर का शव उत्तर प्रदेश में मिला है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने कहा कि परिवार ने शव की पहचान कर ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और सुराग जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर का अपहरण 26 मार्च को हुआ था। स्थानीय व्यापारी संघ ने सुभाष नगर चौक से तिलक नगर थाने तक कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी को छोड़ 4 करोड़ रुपये के कैश प्राइज को चुना, हरियाणा सरकार ने दिया था ऑप्शन

Online Business Ideas: ऑनलाइन बिजनेस को सफल बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, शुरू हो जाएगी अच्छी कमाई

Gauahar Khan ने पति जैद दरबार के साथ दूसरी बार प्रेग्नेंसी की घोषणा की, 41 साल की उम्र में दूसरी बार बनेंगी मां

SBI ATM Withdrawal| SBI ने बदले नियम, अब आप सिर्फ इतनी बार ही फ्री में निकाल सकेंगे कैश