Russian Army में सहायक के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के व्यक्ति का शव घर लाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

रूसी सेना में सहायक के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के उस व्यक्ति का शव शनिवार को हैदराबाद लाया गया, जिसकी कथित तौर पर रूस-यूक्रेन संघर्ष में मौत हो गई। बताया जा रहा है व्यक्ति को धोखे से सेना में शामिल किया गया था।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने शनिवार देर रात बताया कि मोहम्मद असफान का शव हैदराबाद के बाजारघाट स्थित उनके आवास पर लाया गया।

मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने छह मार्च को असफान की मौत की पुष्टि की थी और कहा था कि वह हैदराबाद में उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में है। मृतक के भाई इमरान ने पूर्व में कहा था कि असफान (30) उन भारतीयों में से एक है, जिन्हें एजेंट नौकरी का वादा कर रूस ले गये और वहां रूसी सेना में सहायक के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम