By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए।
मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने उनकी ‘‘धार्मिक पहचान पूछने के बाद’’ पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था। आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे।
केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर्यटकों के पार्थिव शरीर के साथ थे। राव के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर शिवमोगा ले जाया गया और भूषण का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्या ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस आतंकवादी हमले का जवाब देगा।