By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2022
बिहार में पटना जिले के दीघा थानाक्षेत्र में रविवार सुबह एक पुल के एक खंभे से टकराकर बालू से अत्यधिक लदी एक नौका के गंगा नदी में डूब जाने से उसपर सवार पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। दीघा थाना प्रभारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि उक्त नौके पर कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से आठ व्यक्ति तैरकर सकुशल बाहर आ गए जबकि पाच अन्य व्यक्तिलापता बताए जा रहे हैं।
उनके अनुसार यह हादसा गंगा नदी पर दीघा पुल के दस नंबर खंभे के उतरी किनारे से टकराने के बाद नौका में छेद हो जाने के कारण हुआ। एसडीआरएफ के कमांडेंट मोहम्मद फरोगुद्दीन ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए उनकी टीम लगी हुई है।