ट्रंप के समर्थन में चल रहा बोट प्रचार अभियान, पांच नौकाएं डूबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2020

ऑस्टिन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में निकाली जा रही जल-परेड के दौरान पांच नौकाएं डूब गईं। ट्रैविस काउंटी शेरिफ कार्यालय की क्रिस्टन डार्क के अनुसार ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के समर्थन में शनिवार को ऑस्टिन के पश्चिम में स्थित एक झील पर परेड निकाली जा रही थी, जिसमें दर्जनों नौकाएं शामिल थीं। इन नौकाओं से तत्काल मदद का संदेश मिला था। 

इसे भी पढ़ें: रूसी और चीनी जासूसों की तलाश करने वाले FBI एजेंट पर ट्रंप को अपशब्द कहने का आरोप

डार्क ने बताया कि 19,000 एकड़ में फैली झील का पानी शांत था लेकिन नौकाओं के ठसाठस भरे होने के कारण ऊंची-ऊंची लहरें उठीं और यह घटना हुई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को घटना के पीछे किसी साजिश के सबूत नहीं मिले हैं। डार्क ने बताया कि तीन नौकाओं को निकाल लिया गया है और अन्य दो अब भी फंसी हैं।

प्रमुख खबरें

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल