boAt की नेविगेशन फीचर वाली नई स्मार्टवॉच, 7 दिन की बैटरी के साथ बेहद किफायती दाम पर

By Kusum | Oct 25, 2024

boAt ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच boat lunar discovery को लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच 1.39 इंच की एचडी स्क्रीन से लैस है और दावा किया गया है कि ये 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। इस वॉच की कीमत 1100 रुपये से कम हैं। ये गूगल फिट, Strava और Apple Health के साथ भी इंटीग्रेशन प्रदान करती है। 


boat lunar discovery की कीमत

boat लूनर डिस्कवरी की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है। इसे boatlifstyle.com, फ्लिपकार्ट, अमेजन और Myntra से खरीदा जा सकता है। वहीं ये स्मार्टवॉच 6 कलर में उपलब्ध है, एक्टिव ब्लैक, ब्राउन, एक्टिव ब्लू, चेरी ब्लॉसम, मिंट ग्रीन और मेटल ब्लैक। 


boAt Bunar Discovery Smartwatch की खासियत 

बोट लूनर डिस्कवरी लाइटवेट वॉच है। ये वॉच कंपनी के क्रेस्ट+ओएस के साथ आती है। इस वॉच में 1.39 इंच के एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 240x240 है। ये डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा के साथ आती है जिससे यूजर्स कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। वॉच में बिल्ट-इन एचडी माइक्रोफोन और स्पीकर है। 


स्मार्टवॉच MapMyIndia टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी प्रदान करती है। वॉच में IP67-रेटेड है जिसका मतलब है कि ये धूल, पसीने और पानी से खराब नहीं होगी। बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच साइकिल चलाने और तैराकी से लेकर योग तक 700+ से अधिक एक्टिव मोड के साथ आथी है। क्रेस्ट ऐप हेल्थ एकोसिस्टम हेल्थ रेट, SpO2 और नींद की निगरानी जैसे काम आराम से कर सकती है। इसमें 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। 


वॉच में 260mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चल जाती है और कॉलिंग करने पर 4 दिन का बैकअप दे सकती है। फोन से कनेक्ट होने के बाद ये कैमरा और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकती है। वेदर, अलार्म जैसे नोटिफिकेशन इसमें मिल जाते हैं। वॉच से SOS इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा सकता है। इसें लाइव स्पोर्ट्स अपडेट मिल जाते हैं। 1 साल की वॉरंटी के साथ आने वाली वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है। 


प्रमुख खबरें

Maharashtra: MVA को सपा का अल्टीमेटम, अबू आजमी बोले- हम भिखारी नहीं, 5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 पर लड़ेंगे चुनाव

Jaago Nagrik Jaago । बच्चा गोद लेने से जुड़े सभी नियम और कानून, समझें Expert से

ज्ञानवापी के पूरे परिसर का नहीं होगा अतिरिक्त ASI सर्वे, हिंदू पक्ष की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे Sameer Meghe को हिंगना सीट हैट्रिक की पूरी उम्मीद, MVA पर किया कड़ा प्रहार