Port Blair में नौका में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2024

फीनिक्स खाड़ी में मरीन डॉकयार्ड में मरम्मत के काम में लगी एक नौका में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘एमवी पिलोभाबी’ में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के छह वाहनों को काम पर लगाया गया। अधिकारियों के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारी मंजीत श्योरन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें दोपहर करीब 12.40 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। हमारे कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और 15 मिनट में हालात पर काबू पा लिया। यह मामूली आग की घटना थी और कोई हताहत नहीं हुआ।’’

एमवी पिलोभाबी का परिचालन दक्षिण अंडमान में चाथम और बंबूफ्लैट जेटी के बीच होता था, लेकिन मरम्मत के काम की वजह से 25 जनवरी, 2022 को इसकी सेवाएं रोक दी गई थीं।

प्रमुख खबरें

Yogini Ekadashi 2024: दो दुर्लभ संयोग में किया जा रहा योगिनी एकादशी का व्रत, ऐसे करें श्रीहरि का पूजन

Yogini Ekadashi 2024: 02 जुलाई को किया जा रहा योगिनी एकादशी का व्रत, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त

नए आपराधिक कानूनों ने पुराने व जटिल ब्रिटिश युग के कानूनों का स्थान लिया है: Dhami

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा : Siddaramaiah