ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे मिला एक व्यक्ति का लहूलुहान शव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार की सुबह बांजरपुर गांव के पास 32 वर्षीय एक युवक का शव लहूलुहान हालत में सड़क के किनारे से बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आजमपुर गढ़ी निवासी विपिन के रूप में हुई है। दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि विपिन शराब पीने का आदी था और करीब आठ माह तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था।’’ उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत संभवत: सड़क दुर्घटना में हुई और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल