एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इन खास तरीकों से करें Spam Calls को ब्लॉक, जानें यहां

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Aug 09, 2024

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इन खास तरीकों से करें Spam Calls को ब्लॉक, जानें यहां

कई बार फोन में आ रही स्कैम कॉल्स या मैसेज से हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। इसमें मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल ज्यादातर होते हैं, जो आपकी डेली की जिंदगी को प्रभावित करते हैं और कभी-कभी तो जरूरी कामों के समय इनका आना हमारे समय की बर्बादी होती है। 


इसके अलावा कई इस तरह के कॉल तो स्कैम के भी होते हैं। जो अनचाहे कॉल टेलीमार्केटर, रोबोकॉलर या स्कैमर्स से आ सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आप इन कॉल से आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आप भी एंड्राइड यूजर्स हैं तो स्पैम कॉल से इन खास तरीकों से निजात पा सकते हैं। 


Do not Call रजिस्ट्री


  1. नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर यानी NCPR के साथ अपना नंबर रजिस्टर करना स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के सबसे सरल तरीकों में से एक है। 
  2. बता दें कि इसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री के नाम से जाना जाता था। 
  3. इस सर्विस की मदद से आप को टेलीमार्केटिंग कॉल रिसीव करने से बंद करने की अनुमति मिलती है। 

DND को ऐसे करें एक्टिव

  •  सबसे पहले अपना SMS ऐप खोलें। 
  • इसके बाद START टाइप करें और इसे 1909 पर भेज दें। 
  • यहां आपको बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसी कैटेगरी की एक लिस्ट मिलेगी। 
  • हर कैटेगरी में एक यूनिक कोड होगा। 
  • अब आप जिस कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं उसेक कोड के साथ रिप्लाई दें। 
  • इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा और DND सेवा 24 घंटे के भीतर एक्टिव भी हो जाएगी।


वहीं इसके अलावा आप टेलीकॉम ऑपरेटर्स की मदद भी ले सकते हैं। इस तरीके की मदद से आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी जियो, एयरटेल या वीआई की मदद ले सकते हैं। 


प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया