ब्लिंकन की अरब नेताओं से मुलाकात, युद्ध के बाद गाजा के लिए योजना बनाने को लेकर समर्थन मांगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2023

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल-हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से एक बार फिर पश्चिम एशिया पहुंचे और शनिवार को अरब देशों के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा के भविष्य की योजना बनाने के लिए अरब देशों को समर्थन मांगा। अमेरिकी अधिकारियों का मानना ​​है कि अरब देशों का समर्थन गाजा में बिगड़ती स्थिति को संभालने के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण होगा। साथ ही वे इस पर भी विचार कर रहे हैं कि अगर इजराइल हमास को खत्म करने में कामयाब हो जाता है, तो उसकी जगह कौन लेगा। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में ब्लिंकन ने अधिकारियों से बात की। इससे एक दिन पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने ब्लिंकन की इस दो टूक चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया अगर इजराइल गाजा में मानवीय संकट कोकम नहीं करता है तो वह फलस्तीनियों के साथ अंततः शांति समझौते की कोई भी उम्मीद खो सकता है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्लिंकन ने लेबनानी लोगों की इच्छा के विरुद्ध लेबनान को युद्ध में धकेलने से रोकने के लिए मिकाती का आभार व्यक्त किया। ब्लिंकन ने गाजा में नागरिकों के लिए मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के अमेरिकी प्रयासों पर भी चर्चा की। ब्लिंकन ने फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद में जुटी संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के प्रमुख से भी मुलाकात की और गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए एजेंसी का आभार व्यक्त किया। युद्ध में एजेंसी के करीब 70 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और एजेंसी के पास भोजन, दवाएं और ईंधन जैसी वस्तुएं खत्म होती जा रही है। इसके बाद ब्लिंकन कतर, जॉर्डन, मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों और पीएलओ कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के साथ संयुक्त वार्ता की।

सभी नेताओं ने हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि इजराइल की कार्रवाई गैर-कानूनी तरीके से सामूहिक तौर पर फलस्तीनी लोगों को सजा देने के समान है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्लिंकन सोमवार को राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और शीर्ष अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के लिए रविवार को तुर्की जाएंगे। तुर्की ने शनिवार कोघोषणा की थी कि उसने गाजा की स्थिति के कारण इजराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।

प्रमुख खबरें

क्रूज टूर पैकेज का लेना है मजा तो इस तरह से IRCTC से बुक करें,ये टूर पैकेज

Shaurya Path: Syria Crisis, Russia-Ukraine War, Israel-Hamas Conflict और Bangladesh से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Video | पति को देखा और सीने से लगकर रोने लगी Allu Arjun की पत्नी Sneha Reddy, जेल से बाहर आए एक्टर को देखकर खुश हुए फैंस

स्विंग नहीं हो रहा... जसप्रीत बुमराह की आवाज स्टंप माइक पर कैद हुई, जानें क्या कहा?