अश्वेतों को निशाना बनाने न्यूयार्क पहुंचा पूर्व श्वेत सैनिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

न्यूयॉर्क। अमेरिकी सेना का एक पूर्व श्वेत सैनिक नस्ली हमला करने के इरादे से बाल्टीमोर से एक बस में सवार होकर न्यूयार्क पहुंचा और उसने रास्ते में अचानक ही उस अश्वेत व्यक्ति की तलवार से हत्या कर दी, जो सड़क पर बोतलें इकट्ठी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद हमलावर जेम्स हैरिस जैकसन बुधवार को तड़के टाइम्स स्कवायर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। इससे 25 घंटे पहले टिमोथी कॉफमैन लड़खड़ाता हुआ पुलिस के पास पहुंचा था और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गयी थी।

 

असिस्टेंट चीफ विलियम ऑब्रे के अनुसार जैकसन ने पुलिस से कहा, ‘‘मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसकी आपको तलाश थी।’’ अधिकारियों ने कहा कि हत्या के संदेह में गिरफ्तार किये गये जैकसन ने पुलिस को बताया कि कम से कम 10 वर्षों से उसके दिल में अश्वेत लोगों के प्रति नफरत की भावना थी। वह 17 मार्च को न्यूयॉर्क पहुंचा था और मैनहट्टन के एक होटल में रह रहा था। ऑब्रे ने कहा, ‘‘उसने न्यूयॉर्क को इसलिए चुना क्योंकि यह दुनिया की मीडिया का केन्द्र है और वह एक बयान देना चाहता था।’’ उन्होंने बताया कि जैकसन एक लंबे ओवरकोट में 26 इंच की तलवार को छुपाकर सड़कों पर घूम रहा था तभी उसे कचरे के डिब्बों से बोतलें इकट्ठी करता हुआ कॉफमैन मिला।

 

जैकसन ने उसके सीने और पीठ पर तलवार से कई वार किये। 66 वर्षीय कॉफमैन को पुलिस अस्पताल लेकर गयी, जहां उसकी मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद 28 वर्षीय जैकसन नजदीक के एक रेस्त्रां के बाथरूम में गया और उसने खून के धब्बों को साफ किया। जांचकर्ताओं ने बताया कि उनका मानना है कि जैकसन अन्य हमले करने की सोच रहा था लेकिन मीडिया में उसकी तस्वीर आने के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया। तलवार को घटनास्थल के पास एक कचरे के डिब्बे से बरामद कर लिया गया है। जैकसन को अदालत में पेश किया जाना है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी