महाराष्ट्र उपचुनाव में भी दिखा बीजेपी का जलवा, अकेले जीतीं 22 सीटें

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2021

भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में गुजरात के निकाय चुनाव में कुल 44 सीटों में से बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को दो और आप को एक सीट मिली है। अब ऐसा ही कुछ नजारा महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है। जहां उसके सामने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन खड़ी थी। लेकिन अकेले ही तीन दलों से सामना करते हुए बीजेपी ने पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल कर सभी को चौंका दिया। 

22 सीटों पर खिला कमल 

छह जिला परिषदों की 85 सीटों में से, भाजपा ने सबसे अधिक 22 सीटें जीतीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को महाराष्ट्र के आधा दर्जन जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 36 पर जीत हासिल हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों में यह जानकारी दी गई है। छह जिला परिषदों धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 84 रिक्त सीटों और 37 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ और मतगणना हुई। इसके अलावा, एक जिला परिषद सीट और तीन पंचायत समिति वार्ड में उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर की घटना की कड़ी निंदा किया जाना महाराष्ट्र में छापेमारी का कारण हो सकता है: पवार

 

 एमवीए ने मिलकर जीते 46 सीट

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज  एमवीए (महा विकास अघाड़ी) को कुल 46 सीटों पर जीत हासिल हुई। एमवीए के घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ने क्रमशः 19, 15 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई। 16 सीटें अन्य दलों के खाते में गई हैं। लेकिन इन्हीं जिलों में पंचायत समिति की 144 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस 35 सीटें जीतकर अव्वल रही है। 33 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। शिवसेना को 22 एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 16 सीटें हासिल हुई हैं।

प्रमुख खबरें

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती