कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगी भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर सोमवार से एक सप्ताह में बूथ स्तर पर 40 परिवारों से सम्पर्क कर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, बैंक व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं के अभिनन्दन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में कम से कम दो मास्क बनाकर लोगों को उपलब्ध कराएं। साथ ही लोगों को सम्पर्क के दौरान पीएम केयर्स फंड में कम से कम 100-100 रूपये देने के लिए भी प्रेरित करें।

 

इसे भी पढ़ें: एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को महीने का राशन मुहैया कराएंगे अमिताभ

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करने वाला दल है, जिसकी प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास है, इसलिए पार्टी के स्थापना दिवस के आयोजन को भी हम इस आपदा के समय समाज की सेवा, जन सहयोग और जरूरतमंदों की मदद को समर्पित करेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि कार्यकर्ता स्थापना दिवस से शुरू हो रहे इस सम्पर्क व आभार अभियान के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने बूथ पर ही रह कर सम्पर्क अभियान चलाये।

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस के 60 नये मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या 266

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सिंह ने अपील की कि सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर झण्डा लगाकर दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करें, साथ ही एक दिन अथवा एक समय के भोजन का त्याग/उपवास कर गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता ने कम से कम पांच जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन चलाने का जो अभियान ले रखा है, उसे और मजबूती प्रदान करें।


प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे