चुनावी बॉन्ड से संबंधित फैसले से BJP पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष Chandrashekhar Bawankule

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2024

मुंबई। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले से उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह राजनीतिक सत्ता के जरिये धन हासिल नहीं करती। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रहा है क्योंकि चुनावी बॉन्ड योजना नरेन्द्र मोदी सरकार लेकर आई थी। 


बावनकुले ने पत्रकारों से कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। इसका भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम राजनीतिक सत्ता के माध्यम से पैसा हासिल नहीं करते। हमारे पास ऐसे संस्कार (मूल्य) नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “जो लोग राजनीतिक सत्ता के जरिए भारी धन जुटाते हैं और इस पैसे का इस्तेमाल कर सत्ता में लौटते हैं, वे प्रभावित होंगे।” बावनकुले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद विधानमंडल परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के पास पर्याप्त संख्या बल है, लिहाजा चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया