प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 के चुनाव में भाजपा को 350 से ज्यादा सीटे मिलेंगी : प्रकाश जावड़ेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2023

पुणे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 350 से अधिक सीटें मिलेंगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संयुक्त संख्या 400 से अधिक होगी।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा: मुख्यमंत्री पटनायक ने भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की

उन्होंने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने भारत को स्थिरता और विकास के साथ-साथ गरीबों का कल्याण किया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी में लोगों का विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हमें पूरा विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 350 से ज्यादा सीटें और राजग को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।” जावड़ेकर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने सकारात्मक विकास की राजनीति देखी है।

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी